विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2019

विधानसभा का चुनाव लड़ रहा एनपीपी का उम्मीदवार हुआ लापता, शिकायत दर्ज

मणिपुर में एक विधानसभा सीट 26-ओंगलेंदेन के लिए हो रहे उपचुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने अपने नामांकर दायर कर चुके उम्मीदवार ओ टीनू लौंगकुमार के लापता होने की शिकायत बुधवार को दर्ज कराई.

विधानसभा का चुनाव लड़ रहा एनपीपी का उम्मीदवार हुआ लापता, शिकायत दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

मणिपुर में एक विधानसभा सीट 26-ओंगलेंदेन के लिए हो रहे उपचुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने अपने नामांकर दायर कर चुके उम्मीदवार ओ टीनू लौंगकुमार के लापता होने की शिकायत बुधवार को दर्ज कराई. एनपीपी मोकोकचुंग अध्यक्ष आई बेंदांग जमीर ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें कहा गया है कि लौंगकुमार मंगलवार से लापता है। जमीर ने यह आशंका भी दर्ज कराई कि संभवतया उनके प्रत्याशी का अपहरण कर लिया गया है.

मोकोकचुंग के पुलिस अधीक्षक रघुरामराजन ए ने हालांकि कहा कि लौंगकुमार से संपर्क स्थापित हो गया है और वह सुरक्षित हैं. वह गुरुवार को अपने चुनावी क्षेत्र में पहुंच जायेंगे. पर इसके बाद भी प्राथमिकी वापस नहीं ली गई है.(इनपुट-भाषा)

वीडियो- बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com