नवजोत सिंह सिद्धु (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला. कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu News) ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हालिया गैरराजनीतिक इंटरव्यू पर सवाल उठाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को गैरराजनीतिक इंटरव्यू दिया था. सिद्दू ने पीएम मोदी निशाना साधते हुए ट्वीट किया, अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu Tweet) ने ट्वीट किया, 'वर्ल्ड हंगर इंडेक्स में देश 103 नंबर पे (भूखमरी 50% ऊपर), 50 करोड़ लोगों को एक वक्त की रोटी नहीं. PM अब चाय पे चर्चा छोड़ के आमों की चर्चा कर रहे हैं. पत्रकार राजनीति कर रहे हैं. एक्टर इंटरव्यू ले रहे हैं. नेता एक्टिंग कर रहे हैं. अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा.'
वर्ल्ड हंगर इंडेक्स में देश 103 नंबर पे (
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 1, 2019
भूखमरी 50 % ऊपर), 50 करोड़ लोगों को एक वक्त की रोटी नहीं
PM अब चाय पे चर्चा छोड़ के आमों की चर्चा कर रहे हैं,
पत्रकार राजनीति कर रहे हैं, एक्टर इंटरव्यू ले रहे हैं, नेता एक्टिंग कर रहे हैं
अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा
एक दिन पहले भी सिद्धू ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को आम लोगों के लिए खून चूसने वाली जोंक बताया है. सिद्धू का कहना है कि पेट्रोल की कीमत 37 रुपए है और इसका टैक्स उससे भी ज्यादा करीब 46 रुपए लिया जा रहा है. ऐसे में शायराना अंदाज के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुहावरे का भी इस्तेमाल किया था.
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ''37 रुपए का पेट्रोल और 46 रुपए का टैक्स, इसे कहते हैं 200 रुपए का पजामा और 1200 रुपए का नाड़ा. शास्त्र अनुसार सरकार आम लोगों से टैक्स ऐसे वसूलती है जैसे भंवरे फूलों से रस लेते हैं, मोदी सरकार आम लोगों का खून चूसने वाली जोंक बन गई. मोदी है तो मुमकिन है.'' वहीं सोमवार को भी सिद्धू ने एक ट्वीट किया था, जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी (BJP) सरकार के खिलाफ निशाना साधा था. ट्विटर पर लिखा, ''एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है. बाद में पछतावे से अच्छा है कि रोकथाम के लिए पहले ही तैयार रहे.''
पंजाब में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम 28वें नंबर पर
इससे पहले भी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ने सिर्फ कुछ चुनिंदा अमीर लोगों के लिए काम किया है और उन्होंने जनता से इसे(सरकार को) ‘छक्का' मार कर सत्ता से बाहर करने की अपील की. सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने देश को पांच ‘गांधी' दिए, जबकि इस सरकार ने तीन ‘मोदी' दिए. उन्होंने अपने भाषण में नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी के नाम लिए.
दक्षिणी मुंबई में कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के लिए प्रचार करते हुए पार्टी के नेता सिद्धू ने एक चुनावी रैली में कहा कि चीन से ज्यादा जीडीपी दर रहने के बावजूद भी सरकार नई नौकरियों का सृजन करने में नाकाम रही है. सिद्धू ने मोदी पर अंबानी और अडानी के लिए चौकीदारी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘ छक्का मार कर इस सरकार को बाहर करने का समय आ गया है.''
VIDEO: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बोले- नरेंद्र भाई बात करोड़ों की करते हैं, संगत भगोड़ों की है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं