भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का लालकृष्ण आडवाणी के नाम एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि बीजेपी ने उन दोनों मसलन मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को चुप करा दिया और उन्हें अपमानित कर पार्टी से बाहर निकाल दिया. मगर सोशल मीडिया पर वायरल यह चिट्ठी पूरी तरह से फर्जी है और इसकी शिकायत खुद मुरली मनोहर जोशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर की है.
मुरली मनोहर जोशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने चिट्ठी की जांच कराने की मांग की है. मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे चिट्ठी में मुरली मनोहर जोशी ने लिखा है कि - मेरे एक मित्र ने मुझे फोन पर बताया है कि सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा चल रहा है कि मैंने लालकृष्ण आडवाणी के नाम यह चिट्ठी लिखी है.' उन्होंने आगे कहा कि मैंने इस प्रकार का कोई भी पत्र आडवाणी जी को नहीं लिखा है और कृपया इसकी जांच कराएं कि आखिर यह पत्र कहां से आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.'
Senior BJP leader Murli Manohar Joshi writes to Chief Election Commissioner Sunil Arora seeking investigation into the fake letter circulating on social media in his(MM Joshi) name pic.twitter.com/4Oe3RBmkjq
— ANI (@ANI) April 15, 2019
दरअसल, शनिवार-रविवार को सोशल मीडिया पर लोगों ने मुरली मनोहर जोशी का पत्र समझ कर उनके फेक पत्र को शेयर किया. लोकसभा चुनाव में कानपुर से बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने की वजह से मुरली मनोहर जोशी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. यही वजह है कि लोगों ने भी इस फेक पत्र पर विश्वास कर लिया. विश्वास करने की एक और वजह यह भी थी कि फर्जी पत्र लिखने वाले ने इस पर समाचार एजेंसी एनआई का लोगो लगा रखा था. हालांकि, बाद में एएनआई ने भी इसे फर्जी बताया था.
पिछले समय जब बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था तो पार्टी के फैसले के बाद मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर में अपने मतदाताओं को एक पत्र लिखा था और कहा था कि रामलाल ने उनसे चुनाव न लड़ने के लिए कह रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने उम्र का हवाला देकर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत कई बुजुर्ग नेताओं के टिकट काटे हैं.
बता दें कि इस बार पार्टी ने लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से अमित शाह को टिकट दिया है. यह सीट 1991 से लालकृष्ण आडवाणी के नाम रही थी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं, मगर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम नहीं था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं