भारतीय जनता पार्टी ने लालकृष्ण आडवाणी की तरह की अपनी पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काटने का मन बना लिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) को भी इस बार पार्टी टिकट नहीं दे रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया है और उन्हें इस बार कानपुर सीट से नहीं लड़ाया जाएगा. बीजेपी के महासचिव रामलाल ने मुरली मनोहर से कहा कि पार्टी का फैसला कि वे चुनाव न लड़ें और इसका ऐलान वे खुद पार्टी कार्यालय में आकर करें. मगर मुरली मनोहर जोशी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. लगे हाथ उन्होंने कानपुर की जनता को एक खत लिखकर इसकी सूचना भी दे दी है. इससे साफ जाहिर होता है कि टिकट कटने की वजह जोशी भी बीजेपी से नाराज हैं.
मुरली मनोहर जोशी ने क्यों कहा BJP ऑफिस आकर नहीं करूंगा चुनाव न लड़ने का ऐलान?
दरअसल, बीजेपी महासचिव रामलाल ने मुरली मनोहर जोशी को बताया कि पार्टी ने फैसला किया है कि आपको लोकसभा चुनाव नहीं लड़वाया जाए. इसके साथ ही राम लाल ने उनसे कहा कि पार्टी चाहती है कि आप पार्टी ऑफिस आकर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करें. लेकिन जोशी ने ऐसा करने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने राम लाल से कहा कि अगर चुनाव न लड़वाने का फैसला हुआ है तो कम से कम पार्टी अध्यक्ष को आकर हमें बताना चाहिए था.
मुरली मनोहर जोशी का टिकट कटा। कानपुर के मतदाताओं को उन्होंने पत्र लिख कर दी जानकारी। इससे पहले आडवाणी का टिकट भी काट दिया गया। दोनों नेता टिकट काटे जाने के तरीके से बेहद नाराज। pic.twitter.com/vV8N6MeFoj
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) March 26, 2019
इसके बाद मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर के वोटरों के नाम से एक खत लिखा है. इस खत में मुरली मनोहर जोशी ने कम शब्दों में लिखा है कि ' भारतीय जनता पार्टी के महासचिव रामलाल ने कहा है कि मुझे कानपुर या कहीं से भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.' इस खत में मुरली मनोहर जोशी ने बस इतना ही लिखा है. हैरान करने वाली बात है कि उनका नाम उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं है.
बता दें कि भाजपा ने इस बार पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भी टिकट नहीं दिया. उनकी संसदीय सीट गांधीनगर से इस बार भाजपा राष्ट्रीय अमित शाह (Amit Shah) को उतारा गया है. बताया जा रहा है कि पार्टी के टिकट न देने के फैसले को लेकर बीजेपी के संगठन महासचिव राम लाल ने मुरली मनोहर जोशी से मुलाक़ात की. राम लाल ने मुरली मनोहर जोशी को पार्टी का फैसला बताया. लालकृष्ण आडवाणी को भी रामलाल ने ही पार्टी का फैसला सुनाया था.
VIDEO- बीजेपी में टिकट कटने से आहत हुए लालकृष्ण आडवाणी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं