लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को देशभर के 11 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में चल रहा है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कई ट्वीट करके चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. मायावती का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की यह संतुष्टि काफी महत्वपूर्ण है कि चुनाव आयोग उतना लाचार व कमजोर नहीं है जितना वह अपने आपको साबित कर रहा था. पूरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, ''सुप्रीम कोर्ट की यह संतुष्टि काफी महत्वपूर्ण है कि चुनाव आयोग उतना लाचार व कमजोर नहीं है जितना वह अपने आपको साबित कर रहा था. लेकिन इस तथ्य व आमधारणा की सही जाँच व परख होनी बाकी है कि आयोग वाकई स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम कर रहा है एवं केन्द्र के आगे नतमस्तक नहीं है?''
पीएम मोदी ने युवाओं से की वोट डालने की अपील, राहुल गांधी बोले- 'न्याय' के लिए करें मतदान
माननीय सुप्रीम कोर्ट की यह संतुष्टि काफी महत्वपूर्ण है कि चुनाव आयोग उतना लाचार व कमजोर नहीं है जितना वह अपने आपको साबित कर रहा था। लेकिन इस तथ्य व आमधारणा की सही जाँच व परख होनी बाकी है कि आयोग वाकई स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम कर रहा है एवं केन्द्र के आगे नतमस्तक नहीं है?
— Mayawati (@Mayawati) April 18, 2019
मायावती ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ''चुनाव में हर प्रकार के अनर्गल आरोपों के अलावा बीजेपी के नेतागण व पीएम मोदी की जुबान लगातार बेलगाम रही है जैसे कि विपक्ष पर यह आरोप कि वे उन्हें गाली देते रहते हैं बहुत ही अशोभनीय व अमर्यादित है. महिला सम्मान से जुड़े मामलों में भी बीजेपी की भूमिका अच्छी नहीं रही है.''
इसके अलावा भी मायावती ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ''विपक्ष को अनेकों प्रकार के उत्तेजनाओं के बावजूद एक-दूसरे पर टिप्पणी करने के मामले में शालीनता की सीमा नहीं लांघनी चाहिए. इससे बीजेपी को अपनी कमजोरी छिपाने व लोगों को बरगलाने का मौका मिल जाता है. वैसे भी सत्ताधारी पार्टी पर आयोग की पकड़ सख्त होगी तभी जनविश्वास पैदा होगा.''
मायावती ने एक और ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, ''आज दूसरे चरण का मतदान है और बीजेपी व पीएम मोदी उसी प्रकार से नर्वस व घबराए लगते हैं जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस व्यथित व व्याकुल थी. इसकी असली वजह सर्वसमाज के गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ-साथ इनकी दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी संकीर्ण सोच व कर्म है.''
Video: मतदाताओं को पता है कि वोट किसे देना है- हेमा मालिनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं