विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2019

मध्यप्रदेश : सेंधवा में बीजेपी नेत्री के बेटे के पास से हथियारों का जखीरा बरामद

बीजेपी से जुड़ीं सेंधवा नगर पालिका की अध्यक्ष बसंती यादव के बेटे संजय यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज

मध्यप्रदेश : सेंधवा में बीजेपी नेत्री के बेटे के पास से हथियारों का जखीरा बरामद
बरामद हथियारों के साथ पुलिस अधिकारी और कर्मी.
भोपाल:

मध्यप्रदेश में खरगोन-बड़वानी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस को अपनी कार्रवाई में कई बंदूकों के साथ हथगोले भी मिले हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के कार्रवाई की है. आरोपियों में से एक संजय यादव की मां बीजेपी से जुड़ी हैं और सेंधवा नगरपालिका की अध्यक्ष हैं.   
       
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस खास मुहिम चला रही है, इसीके दौरान जब बड़वानी ज़िले के सेंधवा में उसने छापेमारी तो लिस्टेड बदमाश संजय यादव के घर से उसे 10 पिस्‍टल, 17 देशी बम और 111 कारतूस मिले.
     
बड़वानी एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया के मुताबिक बरामद पिस्टलों में 9 एमएम की 6 पिस्‍टल, 32 बोर की दो पिस्‍टल और 7.62 एमएम की दो पिस्‍टल हैं. इसके अलावा 111 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपी संजय के खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट एवं विस्‍फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया गया है. आरोपी संजय यादव फिलहाल फरार है.
 

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमएलए और नगर पालिका अध्यक्ष हिरासत में    

 
संजय के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बीजेपी नेताओं के साथ उसकी करीबी बताई जा रही है. संजय की मां बसन्ती यादव सेंधवा नगर पालिका की अध्यक्ष हैं.
 

कांग्रेस विधायक सीएम कमलनाथ को इस्तीफा देने पहुंचे, मीडिया के बीच से खींच ले गए मंत्री, देखें - VIDEO  

     
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से मध्यप्रदेश में 25 मार्च तक बड़ी मात्रा में अवैध शराब और हथियार बरामद हो चुके हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से 25 मार्च तक मध्यप्रदेश में कुल मिलाकर 7.60 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी और मादक पदार्थ समेत वाहन और हथियार जब्त किए जा चुके हैं.

VIDEO : मध्यप्रदेश बीजेपी में परिवारवाद    

इससे पहले जीतू यादव, सागर, आसिफ और नदीम नाम के बदमाशों के कब्जे से भी पुलिस ने अवैध हथियार जब्त किए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com