केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी है. बीजेपी ने स्मृति को अमेठी से टिकट दिया है. उन्होंने इसके लिए पार्टी को धन्यवाद दिया है. स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाए जाने पर एक ट्वीट में कहा है कि विगत पांच वर्ष में बनारस का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जान वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को एक बार फिर पावन नगरी काशी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर बधाई एवं अभिनंदन. अगले ट्वीट में स्मृति ईरानी ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनावों का टिकट दिए जाने पर धन्यवाद किया.
विगत 5 वर्ष में बनारस का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जानवाले प्रधानमंत्री @narendramodi जी को एक बार फिर पावन नगरी काशी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर बधाई एवं अभिनंदन।
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 21, 2019
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट में कहा है कि अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री , अध्यक्ष एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करती हूं. अमेठी से कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी.
अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी, अध्यक्ष @AmitShah जी एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करती हूँ। अमेठी से कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी।
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 21, 2019
अमेठी है तैयार, #PhirEkBaarModiSarkar https://t.co/9wBN2TZOq4
अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला , अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला। अब कमल का फूल खिलाना है , नया इतिहास बनाना है https://t.co/o8NV0WXWZe
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 21, 2019
एक अन्य ट्वीट में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला, अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला. अब कमल का फूल खिलाना है, नया इतिहास बनाना है.
Congratulations to all the candidates announced by @BJP4India. Let us together work for #PhirEkBaarModiSarkar by ensuring lotus blooms in every constituency.
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 21, 2019
उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची में शामिल प्रत्याशियों को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाना सुनिश्चित करना है.
VIDEO : बीजेपी के 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं