उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पिछले पांच सालों में पुरुषों के सापेक्ष महिला मतदाताओं की संख्या दोगुनी बढ़ गई है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 6,84,291 पुरुष मतदाता और 5,45,995 महिला मतदाता थीं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 26,225 की बढ़ोतरी के साथ पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,10,516 हो गई है और 43,180 की बढ़ोतरी के साथ महिला मतदाताओं की संख्या 5,88,775 हो गई है.
इस बार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 12,99,291 है. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में कुल मतदाताओं संख्या 12,29,886 थी, जिनमें 6,84,291 पुरुष और 5,45,995 महिला मतदाता थीं. पांच साल बाद महिला मतदाताओं की संख्या में पुरुषों के सापेक्ष दोगुनी बढ़ोतरी के साथ जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या 12,99,291 हो गई है। इन पांच सालों में 43,180 महिला मतदाता बढ़ी हैं.
भारत का सबसे छोटा पोलिंग बूथ, एक वोटर के लिए चुनाव आयोग करने जा रहा है ऐसा
उन्होंने बताया कि बांदा सदर विधानसभा क्षेत्र में इस बार 1,68,996 पुरुष व 1,40,464 महिला कुल 3,09,481 मतदाता हैं. बबेरू में 1,83,421 पुरुष व 1,50,034 महिला कुल 3,33,482, नरैनी में 1,85,711 पुरुष व 1,56,228 महिला कुल 3,41,957 और तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में 1,72,388 पुरुष व 1,42,049 महिला कुल 3,14,447 मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कर्नाटक में भारी मात्रा में नकदी बरामद, शराब, सोना-चांदी भी जब्त
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में महिला सशक्तीकरण और विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का ही नतीजा है कि पुरुषों के सापेक्ष महिलाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने में दिलचस्पी दिखाई है.
VIDEO: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं