जम्मू-कश्मीर के BJP प्रमुख सहित अन्य नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, पत्रकारों ने लगाया था पैसों से भरे लिफाफे देने का आरोप

लेह में पत्रकारों के एक समूह ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेताओं ने पत्रकारों को उनके पक्ष में कवरेज करने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की थी. लेकिन भाजपा ने इन आरोपों को 'राजनीति से प्रेरित' बताया था.

जम्मू-कश्मीर के BJP प्रमुख सहित अन्य नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, पत्रकारों ने लगाया था पैसों से भरे लिफाफे देने का आरोप

इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है.

नई दिल्ली:

पत्रकारों को कथित तौर पर रिश्वत देने के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना (BJP chief Ravinder Raina) और एमएलसी विक्रम रंधावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. लेह के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को भाजपा (BJP) नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. पत्रकारों की एक संस्था ने चुनाव अधिकारी से शिकायत की थी कि भाजपा नेताओं ने पैसों से भरे लिफाफे पत्रकारों को देने की कोशिश की है. इसके बाद जिला चुनाव अधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे, जिसमें शुरुआती तौर पर यह रिश्वत का मामला नजर आ रहा है. भाजपा नेताओं पर रिश्वत देने और चुनाव में गैरजरूरी प्रभाव डालने की कोशिश के तहत मामले दर्ज किया है. दोनों अपराधों में एक साल से ज्यादा की सजा हो सकती है. 

लेह में पत्रकारों के एक समूह ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेताओं ने पत्रकारों को उनके पक्ष में कवरेज करने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की थी. इसके बाद भाजपा ने इन आरोपों को 'राजनीति से प्रेरित' बताया था. लेकिन बाद में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता पत्रकारों को लिफाफे पकड़ाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन भाजपा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की क्षेत्र में होने वाली रैली के लिए पत्रकारों को आमंत्रण पत्र दिया था. पार्टी ने कहा कि वह पत्रकारों पर मानहानि का मुकदमा दायर करेगी.

लेह में पत्रकारों ने BJP पर लगाया रिश्वत देने का आरोप, पार्टी ने किया खंडन, पर CCTV से उठे सवाल, लिफाफे बांटते दिखे नेता

एक पत्रकार रिंचेन अंग्मो ने दावा किया कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने भाजपा के राज्य प्रभारी के सामने उसके सहित चार पत्रकारों को लिफाफे दिए थे. नेता ने इसके साथ ही कहा था कि वे लिफाफे को हॉल में ना खोलें. उन्होंने कहा, 'मुझे संदिग्ध लगा और मैंने उसे खोला. मैंने देखा कि उसमें कुछ 500 रुपये के नोट थे. मैंने वह लिफाफा लौटा दिया, लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया. इसके बाद मैंने उसे टेबल पर रख दिया.' सीसीटीवी में एक महिला टेबल पर लिफाफा छोड़कर जाती हुई दिख रही हैं. 

लेह प्रेस क्लब का आरोप, बीजेपी ने पत्रकारों को पैसा बांटने की कोशिश की

जिला निर्वाचन अदिकारी अनवी लवासा ने एनडीटीवी को बताया कि पत्रकारों से शिकायत मिलने के बाद जांच की गई थी और मजिस्ट्रेट के सामने नगदी पेश की गई थी. उन्होंने बताया, 'यह एक गैर संज्ञेय अपराध है. पुलिस ने मामले को न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया है. यही कानून है.'

VIDEO: स्मृति ईरानी ने रैली में पूछा- कांग्रेस ने क्या आपका लोन माफ किया? तो भीड़ चिल्लाकर बोली- हां, हो गया

आरोप की जांच के लिए समिति बनाएगी BJP

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने बुधवार को कहा कि पार्टी इस आरोप की जांच के लिए एक समिति बनाएगी कि उसके कुछ नेताओं ने संसदीय चुनाव को प्रभावित करने के लिए पत्रकारों को रिश्वत देने का प्रयास किया. वैसे इस मामले में जिन भाजपा नेता का नाम आया है उन्होंने दावा किया कि पत्रकारों को दिये गये लिफाफों में निमंत्रण पत्र थे, न कि रुपये. रैना ने यह भी कहा कि वह रिश्वतखोरी की शिकायत में उनका नाम लेने को लेकर लेह प्रेस क्लब के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे. उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा, ‘इसकी जांच होगी. हम लेह के पत्रकारों के आरोप की जांच के लिए एक समिति बनाएंगे.'

यूपीः लोकसभा चुनाव के छठें चरण में गठबंधन का 'गणित' मजबूत, 14 में 12 सीटों पर बीजेपी को खतरा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: लेह: बीजेपी ने पत्रकारों को क्या पैसे बांटे?