विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

वोटरों को लुभाने के लिए जब मंत्री जी ने 'नागिन डांस' करके दिखाया, देखें Video

ऐसा पहली बार नहीं है कि मंत्री जी किसी कार्यक्रम में पहली बार नाचे हों, वह कई धार्मिक कार्यक्रमों में ऐसा कर चुके हैं. 

वोटरों को लुभाने के  लिए जब मंत्री जी ने 'नागिन डांस' करके दिखाया, देखें Video
नई दिल्ली:

चुनाव में  वोट पाने के लिए नेता क्या-क्या नहीं करते हैं.  कर्नाटक में लोकसभा चुनाव  में कांग्रेस के प्रचार कर रहे राज्य सरकार में मंत्री ने जनता को 'नागिन डांस' करके दिखाया है.  मंत्री जी का नाम भी एमटीबी नागराज है जो उनकी 'नृत्य कला' के साथ काफी मुफीद है. हालांकि मंत्री जी के नागिन डांस ने वहां मौजूद लोगों का अच्छा खासा मनोरंजन किया है. बेंगलुरू से 27 किलोमीटर दूर होस्केट नाम की जगह में मंत्री एमटीबी नागराज यह डांस दिखाया है. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मंत्री जी के काफिले के साथ एक बैंड पार्टी भी चल  रही थी जिसमें 1954 में आई फिल्म नागिन का गाना बज रहा था. जिसको सुनकर मंत्री जी खुद को रोक नहीं पाए और नाचने लगे.  मंत्री जी के इस डांस पर जब वहां मौजूद कार्यकर्ता से सवाल पूछा गया तो उसने टालने के अंदाज में  कहा उनके नाम का मतलब 'नागराज' है. वीडियो आप देख सकते हैं कि मंत्री जी के साथ उनके  समर्थक भी उसी जोश से नाच रहे हैं. इसी बीच कुछ लोंगों ने मंत्री जी की उम्र (67) को देखते हुए उनके धीरे कराने की कोशिश भी की. ऐसा पहली बार नहीं है कि मंत्री जी किसी कार्यक्रम में पहली बार नाचे हों, वह कई धार्मिक कार्यक्रमों में ऐसा कर चुके हैं. 

इस अमेरिकी लड़की ने पंजाबी सॉन्ग पर किया नागिन डांस, वायरल हुआ Video

एमटीबी नागराज पूरे देश में सबसे अमीर विधायक भी हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि मंत्री नागराज पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए वोट मांगने गए थे. वीरप्पा मोइली कर्नाटक की  चिक्काबल्लापुरा लोकसभा  सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कर्नाटक में दो चरणों में चुनाव होना है. जिसमें पहला चरण 18 अप्रैल को और दूसरा चरण 23 अप्रैल को होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com