विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2019

पूर्व डिप्टी CM और BJP के वरिष्ठ नेता बोले- मुस्लिम हम पर भरोसा नहीं करते, इसलिए हम टिकट नहीं देते

केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक में वरिष्ठ भाजपा नेता हैं. वह राज्य में जगदीश शेट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2012 से 2013 के दौरान डिप्टी सीएम रह चुके हैं.

पूर्व डिप्टी CM और BJP के वरिष्ठ नेता बोले- मुस्लिम हम पर भरोसा नहीं करते, इसलिए हम टिकट नहीं देते
70 वर्षीय ईश्वरप्पा कुरुबा समुदाय से आते हैं, इन्होंने पहले भी विवादित और लैंगिक बयान दिए हैं.
कोप्पल:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए देशभर में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. इसी बीच कर्नाटक के वरिष्ठ भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarapppa) ने एक रैली में विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को भाजपा इसलिए टिकट नहीं देती, क्योंकि वह हम पर भरोसा नहीं करते. ईश्वरप्पा ने यह बात कोप्पल में कुरुबा और अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने आपको केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, आपको टिकट भी नहीं दिया. हम मुसलमानों को टिकट नहीं देते, क्योंकि आप हम पर भरोसा नहीं करते. हम पर भरोसा कीजिए और हम आपको टिकट और अन्य चीजें भी देंगे.'

केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक में वरिष्ठ भाजपा नेता हैं. वह राज्य में जगदीश शेट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2012 से 2013 के दौरान डिप्टी सीएम रह चुके हैं. कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को और बाकी की 14 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होंगे.

BJP ने काटा मौजूदा MP का टिकट तो मचा बवाल, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

70 वर्षीय ईश्वरप्पा कुरुबा समुदाय से आते हैं, इन्होंने पहले भी विवादित और लैंगिक बयान दिए हैं. पिछले साल फरवरी में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के साथ जुड़े मुस्लिम 'हत्यारे' हैं और उनकी पार्टी के साथ जुड़े हुए मुस्लिम 'अच्छे' हैं. कर्नाटक में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या पर उन्होंने कहा था, '22 आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले मुस्लिम कांग्रेसी हैं और जो अच्छे मुस्लिम हैं वह भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं.'

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बनाया नया मोर्चा, मां राबड़ी देवी से की ये अपील, साथ ही RJD को धमकी भी दी

बता दें, केएस ईश्वरप्पा ने साल 2015 में एक महिला पत्रकार के सवाल का जवाब न देकर उन्हीं से आपत्तिजनक सवाल कर लिया था. महिला पत्रकार से ईश्वरप्पा ने पूछा था, 'अगर कोई अगवा कर तुम्हारा बलात्कार कर दे, तो इसमें विपक्ष क्या कर सकता है?' एक इंस्पेक्टर की मौत के बाद महिला पत्रकार ने उनसे सवाल किया था, ' शहर में कानून व्यवस्था की हालत लगातार खराब हो रही है, ऐसे में विपक्ष चुप क्यों है? इसके जवाब में ईश्वरप्पा ने उलटे महिला रिपोर्टर से आपत्तिजनक सवाल पूछा कि अगर 'कोई तुम्हें अगवा कर तुम्हारा बलात्कार कर दे तो इसमें विपक्ष क्या कर सकता है?'

ईश्वरप्पा ने कहा था, ‘आप महिला हैं. आप अभी यहां हैं, अगर कोई आपको खींचता है और आपके साथ दुष्कर्म करता है, और हम विपक्षी सदस्य कहीं और हैं. तो हम क्या कर सकते हैं?' उन्होंने कहा, ‘आप मुझे बताइए कि हमें क्या करने की आवश्यकता है, हम वह करेंगे...'

(इनपुट- एएनआई)

मोदी सरकार के खिलाफ रहने वाले यशवंत सिन्हा देंगे बेटे को वोट? जानें जयंत सिन्हा ने क्या कहा

Video: कर्नाटक में देवगौड़ा vs सिद्धारमैया, राहुल गांधी ने दी नसीहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com