लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण के मतदान के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक ईवीएम (EVM) में कांग्रेस (Congress) का बटन काम नहीं कर रहा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ईवीएम में ऐसी खराबी राज्य के छह मतदान केंद्रों पर देखने को मिली है. उमर अब्दुल्ला ने यह दावा ट्वीट करके किया है. YouTube पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, जम्मू के पुंछ जिले में मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को एक भीड़ को शांत करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, जो देरी से मतदान शुरू होने से परेशान दिख रही है. NDTV वीडियो की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं कर सकता है.
वीडियो में अधिकारी कह रहा है, 'कर्मचारियों की कोई कमी नहीं है, हमने समय से प्रक्रिया शुरू कर दी थी. एक बैलेट यूनिट पर एक बटन काम नहीं कर रहा था. दूसरी और कोई समस्या नहीं है. हम नहीं कह सकते कि यह बटन काम क्यों नहीं कर रहा.'
Congress symbol button not working in Poonch polling stations ||Mangnar ... https://t.co/g9f6q4Phw4 via @YouTube
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 11, 2019
VIDEO: वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे उम्मीदवार ने गुस्से में तोड़ डाली EVM, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ज्यादा दबाव डालने पर उन्होंने कहा, 'चौथा बटन काम नहीं कर रहा, हाथ वाला.' हाथ कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न है. इस बीच भीड़ में एक युवक कहता है, 'अगर यह एक या दो मशीनों में हो तो हम समझ सकते हैं, लेकिन कई मशीनों में खराबी की खबरें हैं.'
इस पर पुंछ जिला चुनाव अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बताया, 'शाहपुर में कांग्रेस बटने के साथ कुछ दिक्कत थी, हमारे स्टाफ ने मशीन बदल दी. एक दूसरे मतदान केंद्र पर भाजपा का बटन काम नहीं कर रहा था, हमने उसे भी बदल दिया.'
बता दें, जम्मू लोकसभा सीट पर गुरुवार सुबह नौ बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बारामूला लोकसभा सीट पर शुरूआती दो घंटे में कुल 13.12 लाख मतदाताओं में से करीब 6.5 फीसदी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जम्मू सीट के लिए सांबा, जम्मू, राजौरी और पुंछ में लोग सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. उन्होंने बताया कि सांबा जिले में 16.52 प्रतिशत, जम्मू जिले में 14.12 प्रतिशत, राजौरी जिले में 11.88 प्रतिशत और पुंछ जिले में 12.98 प्रतिशत मतदान हुआ. राजौरी में पूर्व मंत्री शब्बीर अहमद खान ने कुछ ईवीएम में खराबी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी शिकायत कर दी गई है.
LS चुनाव पहला चरण: झड़प में एक TDP कार्यकर्ता की मौत, कई जगह EVM में आई खराबी
राज्य में जम्मू लोकसभा सीट से सबसे अधिक 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू संसदीय सीट में जम्मू, सांबा, पुंछ और राजौरी चार जिले और 20 विधानसभा क्षेत्र हैं. भाजपा के जुगल किशोर ने 2014 में इस सीट से जीत दर्ज की थी. किशोर का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री रमन भल्ला से है, जिसे नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना समर्थन दिया है. वहीं पीडीपी ने यहां से किसी को मैदान में नहीं उतरना का निर्णय लिया था. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संसदीय क्षेत्र में 20,05,730 मतदाता हैं, जिनमें 9,64,834 महिलाएं और 20 ट्रांस जेंडर हैं. नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास दर्जनों मतदान केन्द्रों सहित कुल 2,740 मतदान केन्द्र यहां स्थापित किए गए हैं.
नोएडा में 'नमो फूड की स्पेशल थाली' ने मचाया बवाल, पोलिंग बूथ के बाहर दिखे पैकेट, जानें क्या है माजरा
Video: पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर चल रहा मतदान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं