Voter ID Card: क्या वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है?

Voter ID डिटेल्स को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आप वोटर डिटेल्स का प्रिंट ऑउट ले जाकर वोट दे सकते हैं फिर भले ही आपके पास वोटर आईडी कार्ड न हो.

Voter ID Card: क्या वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है?

Voter ID Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आपको फॉर्म 6 भरना होगा.

खास बातें

  • Voter ID डिटेल्स को आप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप वोटर डिटेल्स का प्रिंट ऑउट ले जाकर वोट दे सकते हैं.
  • वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. देश के हर नागरिक का वोट सत्ता बदलने और नई सरकार चुनने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. चुनाव आते ही वोटर आईडी कार्ड भी चर्चा में आ जाता है. वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी चाहिए. वोटर लिस्ट में आपका नाम तब ही होगा जब आपने वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया होगा या पहले से ही आपके पास वोटर आईडी कार्ड होगा. यही नहीं आपको अगर वोट देने के लिए संसदीय या विधानसभा क्षेत्र बदलना है तो आपको नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन (Voter ID Card Online) कर सकते हैं. साथ ही आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
 

Voter ID Card के लिए इन स्टेप्स से करें आवेदन
 

स्टेप 1: वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए National Voters's Service Portal की वेबसाइट nvsp.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Apply online for registration of new voter (form 6)  पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना नाम, पता, फोटो और अन्य सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
स्टेप 4: अब आपके सामने एक रिफरेंस नंबर आएगा, जिसकी मदद से आप वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे. कुछ दिनों में ही आपका वोटर आईडी कार्ड आपके पास होगा. 

Voter ID Card: कैसे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड? जानिए इन 4 आसान स्टेप्स में

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या हम वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आपने अगर वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है तो आप वोटर आईडी कार्ड की डिटेल्स (वोटर डिटेल्स) पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं किया जा सकता क्योंकि उस पर एक होलोग्राम होता है. आप सिर्फ अपनी डिटेल चेक और पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? ऑनलाइन ऐसे करें चेक

आइये जानते हैं वोटर आईडी डिटेल्स (कार्ड नहीं) कैसे डाउनलोड की जा सकता है.

Voter ID डिटेल्स ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: वोटर आईडी डिटेल्स PDF में डाउनलोड करने के लिए electoralsearch.in पर जाएं.
स्टेप 2: आप अपना नाम, पति/पिता का नाम, पता और अन्य जानकारी भरकर अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
स्टेप 3: अब आप डिटेल्स पीडीएफ के फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 4: आप अपनी वोटर आईडी डिटेल्स का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

जॉब के कारण रहते हैं दूसरे शहर में? तो ऐसे दे सकते हैं वोट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं भी है, तो आप बस प्रिंट की हुई वोटर आईडी डिटेल्स ले जाकर वोट दे सकते हैं. इसके साथ आपको सरकार द्वारा जारी फोटो पहचानपत्र (जैसे- आधार कार्ड, पैन आदि) भी ले जाना होगा.