![Election 2019: AAP ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कुमार विश्वास ने किया यह Tweet Election 2019: AAP ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कुमार विश्वास ने किया यह Tweet](https://c.ndtvimg.com/2019-04/o7mqpf2g_kumar-vishwas-kumar-vishvas_625x300_13_April_19.jpg?downsize=773:435)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर लगातार हमलावर कुमार विश्वास ने एक बार फिर Tweet के जरिये निशाना साधा है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज ही अपना घोषणा पत्र (AAP Manifesto) जारी किया था. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने AAP के घोषणा पत्र जारी होने के बाद ट्वीट कर कहा कि कोई जयद्रथ अपने आसपास कितने भी मित्रहंता निर्वीर्य-नायाब जमा कर ले, मारा ही जाएगा! कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ' कुमार विश्वास ने ट्वीट (Kumar Vishwas Tweet) किया, '23 मई का तय मातम आज से ही चेहरे पर दर्ज दिखा! असंख्य उम्मीदों को क़त्ल करने वाले असुरक्षित आत्ममुग्ध बौने के शापित कुल से 'EVM-हिंदू-मुसलमान वोट' जैसी रुदाली आवाज़ें आने लगी हैं! लेकिन ये समय है, कोई जयद्रथ अपने आसपास कितने भी मित्रहंता निर्वीर्य-नायाब जमा कर ले, मारा ही जाएगा!
23 मई का तय मातम आज से ही चेहरे पर दर्ज दिखा ! असंख्य उम्मीदों को क़त्ल करने वाले असुरक्षित आत्ममुग्ध बौने के शापित कुल से “EVM-हिंदू-मुसलमान वोट” जैसी रुदाली आवाज़ें आने लगी हैं ! लेकिन ये समय है, कोई जयद्रथ अपने आसपास कितने भी मित्रहंता निर्वीर्य-नायाब जमा कर ले,मारा ही जाएगा
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 25, 2019
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के लिए आम आदमी पार्टी की घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने पर भी जोर डाला. मैनिफेस्टो जारी करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली के कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस संग गठबंधन पर भी अपना बयान दिया. केजरीवाल ने कहा, 'गठबंधन की उनकी इच्छा नहीं थी. रोज बात करके शर्तें बदलते थे. गुलाम नबी आजाद ने संजय सिंह को बुलाया और सब तय हो गया. अगले दिन संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 18 सीटों पर ऐलान तय था, लेकिन उनको फोन करते रहे लेकिन फिर उन्होंने शर्तें बदल थी.''
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Polls 2019: कांग्रेस-BJP ने दिल्ली में तय किए उम्मीदवार, कुमार विश्वास ने किया यह दिलचस्प Tweet
सीएम केजरीवाल ने आगे बताया, ''हमने फिर शर्त मंजूर की, लेकिन फिर उन्होंने हरियाणा चंडीगढ़ के लिए मना कर दिया. इससे साफ था कि वो गठबंधन नहीं चाहते थे. राहुल जी बताएं ट्विटर पर आज तक कौन सा गठबंधन हुआ है? अखबार में हेडलाइन बनाकर कौन सा गठबंधन हुआ है? आज दिल्ली में कांग्रेस के लिए सीट छोड़ भी दें, तो कांग्रेस जीत नहीं सकती. दिल्ली में कांग्रेस के लिए सीट छोड़ना बीजेपी को सीट देना है और वो मैं नहीं कर सकता. कोई हिन्दू कांग्रेस को वोट नहीं दे रहा. मुसलमानों में थोड़ा कन्फ्यूजन है. उम्मीद करता हूं कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई अपना वोट बंटने मत देना.'
जंग ए दिल्ली दिलचस्प हो गई क्यूँकि कांग्रेस ने मँझे हुए अनुभवी खिलाड़ी की तरह बिसात सजा दी ! दोनों मुख्य पक्षों के लिए सीटवार नतीजे सहज आँकलन से बाहर होंगे ! BJP और Cong दोनों के लिए मैदान आसान नहीं है ! ख़ैर आख़िर में तो जनता ही असल “न्याय” करेगी ! लोकतंत्र की जय हो.
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 22, 2019
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस और बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा था कि जंग-ए दिल्ली काफी दिलचस्प हो गई है. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट किया था, 'जंग ए दिल्ली दिलचस्प हो गई, क्योंकि कांग्रेस ने मंझे हुए अनुभवी खिलाड़ी की तरह बिसात सजा दी! दोनों मुख्य पक्षों के लिए सीटवार नतीजे सहज आंकलन से बाहर होंगे! BJP और कांग्रेस दोनों के लिए मैदान आसान नहीं है! ख़ैर आख़िर में तो जनता ही असल 'न्याय' करेगी! लोकतंत्र की जय हो.'
VIDEO: आम आदमी पार्टी ने जारी किया दिल्ली के लिए घोषणापत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं