Lok Sabha Election 2019: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (Republican Party of India (A)) के नेता व केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले (Ram Das Athawale) ने एनडीटीवी के सहयोगी से एनडीए की डिनर मीटिंग और इवीएम पर विपक्ष की बैठक के बारे में बात की. इस पर रामदास अठावले (Ram Das Athawale) ने कहा, ''हम 2024 का चुनाव बैलेट से लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन मेरी पार्टी बैलेट पेपर का विरोध करती है क्योंकि इससे बहुत ज्यादा बोगस वोटिंग होता है.'' इसके बाद उन्होंने एनडीए की बैठक के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि ''एनडीए की मीटिंग में मुझे भी बुलाया गया है. हम मोदी जी और अमित शाह जी का स्वागत करेंगे.''
राम दास अठावले (Ram Das Athawale) ने विपक्ष पर पीएम मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ''विपक्ष ने पीएम मोदी को बदनाम करने क कोशिश की, लेकिन जनता ने उसे नकार दिया है. अगर विपक्ष चाहता है कि बैलेट पेपर से चुनाव हो तो वो चुनाव आयोग के साथ बैठक करें.'' राम दास अठावले ने आगे कहा, ''विपक्ष पार्टियां चुनाव हार रही हैं इसलिए ईवीएम पर उंगली उठा रही हैं.''
गिरिराज सिंह ने कसा तंज, 'विपक्ष को ईवीएम से डर नहीं, जनता के मिजाज से लग रहा है डर'
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने से पहले राजनैतिक गलियारे में EVM और VVPAT पर काफी हो-हल्ला मचा हुआ है. ईवीएम वाले मसले पर विपक्ष नेताओं ने भी ट्वीट किया है. कथित जानकारी के अनुसार स्ट्रॉन्ग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी, ट्रकों, निजी वाहनों और होटल में मिले EVM पर विपक्ष पार्टियां चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है.
Video: एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी-विपक्ष की राय अलग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं