उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने बीजेपी की प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की है. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने जयाप्रदा के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, उससे एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ने के आसार हैं. रामपुर में चुनावी रैली के दौरान अब्दुल्ला ने जयाप्रदा के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर अनारकली शब्द का इस्तेमाल किया है. अब्दुल्ला ने मंच से कहा, ''अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे. हमें अली भी चाहिए और बजरंग बली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.'' हालांकि, इस बयान के बाद जयाप्रदा ने भी पलटवार किया है.
'मायावती जी आपको सोचना चाहिए उनकी एक्स-रे जैसी आंखें आपके ऊपर कहां-कहां देखेंगी': जयाप्रदा
रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि 'अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे. हमें अली भी चाहिए और बजरंग बली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.' हालांकि, अब्दुल्ला ने जयाप्रदा का नाम नहीं लिया. मगर राजनीतिक दृष्टिकोण से इस बयान को जयाप्रदा से जोड़कर ही देखा जा रहा है. बता दें कि चुनावी माहौल में जयाप्रदा और आजम खान के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है.
SP leader Abdullah Azam Khan (son of SP leader Azam Khan) in Rampur: Ali bhi humare, bajrangbali bhi humare. Humein Ali bhi chahiye, bajrangbali bhi chahiye lekin Anarkali nahi chahiye. (21.4.19) pic.twitter.com/geozRjwAej
— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2019
जयाप्रदा ने चुनाव आयोग से इस बयान पर संज्ञान लेने को कहा है. अब्दुल्ला आजम की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए जयाप्रदा ने कहा है कि मैं समझ नहीं पा रही हूं कि इस पर हंसू या रोऊं. जैसा बाप-वैसा बेटा. अब्दुल्ला से ऐसी उम्मीद नहीं थी. वह एक पढ़े लिखे आदमी हैं. आपके पिता कहते हैं मैं आम्रपाली हूं और आप कहते हैं कि मैं अनारकली हूं.' क्या ऐसे ही आप समाज की महिलाओं को देखते हैं?
Jaya Prada on remarks by Abdullah (SP leader Azam Khan's son): Can't decide whether to laugh or cry, like father like son. Hadn't expected this from Abdullah. He's an educated man. Your father says 'I'm Amrapali' & you say 'I'm Anarkali,' Is that how you see women of society? pic.twitter.com/SgFEVlpuq9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2019
योगी आदित्यनाथ का आजम खान पर हमला- इन्हीं जैसे लोगों के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का किया गठन
गौरतलब है कि इससे पहले आजम खान ने भी चुनावी रैली के दौरान जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर खाकी अंडरवीयर टिप्पणी की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था. इतना ही नहीं, आजम खान तो जयाप्रदा पर विवादित बयान देकर चुनाव आयोग का 72 घंटे का प्रति भी झेल चुके हैं.
Video: बीजेपी के नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं