विज्ञापन
This Article is From May 19, 2019

Elections 2019: मनीष तिवारी ने अपनी फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित होने करने की शिकायत की, मामला दर्ज

Elections 2019: मनीष तिवारी ने शिकायत में दावा किया है कि लोगों को गुमराह करने के लिये सोशल मीडिया पर उनका फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित किया जा रहा है. 

Elections 2019: मनीष तिवारी ने अपनी फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित होने करने की शिकायत की, मामला दर्ज
Elections 2019:मनीष तिवारी का ऑडियो हुआ वायरल
रूपनगर, पंजाब:

कांग्रेस नेता और आनन्दपुर साहिब लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी ने शनिवार को दी गई एक शिकायत में दावा किया है कि लोगों को गुमराह करने के लिये सोशल मीडिया पर उनका फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित किया जा रहा है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री तिवारी ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं को गुमराह करने और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एक फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित किया जा रहा है.  

आखिर क्यों 'हॉट सीट' बनी चंडीगढ़ पर कांग्रेस से पवन बंसल को मिला टिकट, मनीष तिवारी-नवजोत कौर भी थे दावेदार

पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वपन शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Video: कांग्रेस के निशाने पर पीएम मोदी, नीरव-मेहुल को किसने भगाया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com