विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2019

मेनका गांधी ने 'मुसलमानों' पर दिया था बयान, चुनाव आयोग से मिली ये चेतावनी

चुनाव आयोग ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के उस बयान की 'कड़ी निंदा' की जिसमें उन्होंने सुलतानपुर के मुसलमानों से कहा था कि...

मेनका गांधी ने 'मुसलमानों' पर दिया था बयान, चुनाव आयोग से मिली ये चेतावनी
मेनका गांधी - (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के उस बयान की 'कड़ी निंदा' की जिसमें उन्होंने सुलतानपुर के मुसलमानों से कहा था कि अगर वे चाहते हैं कि वह उनका काम करें तो मुसलमानों को उन्हें (मेनका को) वोट देना होगा. आयोग ने कहा कि 'जाति और सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर वोट मांगने वाले' उनके बयान ने आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया है. आयोग ने कहा कि यह बयान 'रिश्वत' देने से जुड़ी धारा का भी उल्लंघन करता है. आयोग ने मेनका को भविष्य में इस तरह की बात नहीं दोहराने को लेकर चेतावनी दी.

पत्नी की बातों से बचने के लिए पति ने 62 साल तक की गूंगे-बहरे बनने की एक्टिंग, आनंद महिंद्रा बोले- 'काश मैं मूर्ख बना पाता', पत्नी बोली...

इससे पहले 15 अप्रैल को चुनाव आयोग ने मेनका गांधी पर 48 घंटों तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी. तुरब खानी गांव में एक चुनावी रैली के दौरान मेनका ने कहा था कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आएगा अगर वह मुस्लिम वोट के बिना जीतेगीं. उन्होंने कहा था कि अगर मुस्लिम वोट नहीं मिलने पर भी उन्हें जीत हासिल होती है तो वह समुदाय के लोगों के काम नहीं करेंगी. 

आतंकी हमले के बाद श्रीलंका सरकार ने चेहरा ढकने पर लगाया प्रतिबंध, मुस्लिम महिलाएं भी नहीं पहन पाएंगी हिजाब

भाषण का तीन मिनट का यह भाग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 'सांप्रदायिक टिप्पणी' की व्यापक आलोचना हुई. कांग्रेस ने इसे 'अपमानजनक' बताया था. हालांकि, मेनका ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. 2014 में उनके बेटे वरुण गांधी द्वारा जीती गई सुलतानपुर सीट से वह चुनाव लड़ रही हैं. वहीं वरुण 2014 में उनकी मां द्वारा जीती गई पीलीभीत सीट से मैदान में हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Video: सुल्तानपुर से बीजेपी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने फिर दिया विवादित बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
मेनका गांधी ने 'मुसलमानों' पर दिया था बयान, चुनाव आयोग से मिली ये चेतावनी
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com