कांग्रेस ने बीजेपी पर अरुणाचल प्रदेश में पैसे के दम पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले से 1.8 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. क्या यह पैसा बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए था. क्या यह कालाधन नहीं था. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब तक चुनाव आयोग को एफआईआर नहीं करा देनी चाहिए थी. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आज तक मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ. हमारी ये मांग है इस पूरे मामले में खासतौर से तीन लोग, जो प्रथम दृष्टया संलिप्त हैं, सीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हुए RBI के पूर्व अफसर, बोले-BJP की आर्थिक नीतियों से बर्बादी देख लिया फैसला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देर रात मुख्यमंत्री पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले से कुल 1.8 करोड़ बरामद हुआ. यह बरामदगी तब हुई, जब कि सुबह दस बजे पीएम मोदी की अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में रैली होने वाली थी.
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) April 3, 2019
Press release by @rssurjewala, I/C, AICC Communications, on cash for vote scandal in Arunachal. pic.twitter.com/nlfcwcqdiL
इलेक्शन कमीशन के चुनाव खर्च अधिकारी की मौजूदगी में कैश गिनने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. गेस्ट हाउस में मौजूद गाड़ियों से यह पैसा बरामद हुआ. पांच गाड़ियां पकड़ीं गईं हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 1.8 करोड़ की धनराशि का इस्तेमाल पीएम मोदी की रैली में होने वाला था. आखिर इतनी बड़ी मात्रा में कहां से पैसा आया. क्या इससे नहीं लगता कि चौकीदार चौर है.
वीडियो- कांग्रेस से नाराज हुए नवजोत सिंह सिद्धू!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं