
कांग्रेस प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दिया. प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसलूकी से निराशा जाहिर की थी. प्रियंका पिछले दिनों यूपी के मथुरा में थीं. यहां राफेल डील को लेकर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभद्र व अमर्यादित व्यवहार किया था. जिस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान में लेकर कार्यकर्ताओं के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की. हालांकि बाद में घटना का खेद प्रगट करने पर कार्रवाई को निरस्त कर दिया. इस पूरे मसले पर अफसोस प्रकट करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी दुख जाहिर किया. प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ''बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी मारपीट करने वाले बदमाशों को अधिक वरीयता देती है, बजाय जो खून पसीने के साथ काम करते हैं. पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.'' बता दें, बीजेपी सरकार की मुखर आलोचना करने वाली राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी आए दिन सरकार के रवैये पर प्रतिक्रिया देती रहती हैं. पिछले दिनों प्रियंका चतुर्वेदी को एक यूजर ने उनकी बेटी का रेप करने की धमकी दी थी.
प्रियंका चतुर्वेदी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, ट्विटर पर छलका दर्द
Deeply saddened that lumpen goons get prefence in @incindia over those who have given their sweat&blood. Having faced brickbats&abuse across board for the party but yet those who threatened me within the party getting away with not even a rap on their knuckles is unfortunate. https://t.co/CrVo1NAvz2
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) April 17, 2019
उनके इस्तीफे की खबर आते ही ट्विटर पर उनका पेज भी बदला सा नजर आ रहा है उसमें जो जानकारी अभी लिखी है उसमें कांग्रेस के बारे में कहीं कोई जिक्र नहीं है.
Can you notice some change in her twitter profile? Has she removed AICC spokesperson from her bio? @priyankac19 pic.twitter.com/MO0Dq0BxGM
— Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) April 19, 2019
कांग्रेस ने स्मृति ईरानी का उड़ाया मजाक, बोले- क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं...देखें Video
प्रियंका चतुर्वेदी का इस्तीफा बीच चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि पार्टी में वह एक तरह से महिला चेहरा की ओर से देखी जाती रही हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाने साधते हुए 'क्यों कि मंत्री भी ग्रेजुएट थीं' गाना गया था जो स्मृति ईरानी के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु के टाइटल सांग की तर्ज पर था.
वह पार्टी की एक निर्भीक प्रवक्ता रही हैं : उमर अब्दुल्ला
It's a pity @priyankac19 will not be seen defending the Congress on our TV screens any longer. She was an asset to the party & a fearless advocate for the party & its leadership.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 19, 2019
To have lost her to selfish personal interests would have been no loss but to lose her because she felt her party didn't stand up for her is all the more unfortunate. All the best going ahead Priyanka @priyankac19
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 19, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर धमकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं