भिवंडी निजामपुर शहर में कांग्रेस के 40 से अधिक पार्षदों ने सोमवार को पूर्व सांसद सुरेश तावड़े (Suresh Tawde) को ठाणे जिले में भिवंडी लोकसभा सीट (Bhiwandi Lok Sabha Seat) से चुनाव मैदान में उतारे जाने का खुलकर विरोध किया. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्षदों के एक वर्ग ने कहा कि पार्टी को भिवंडी से तावड़े को टिकट देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. भिवंडी यहां पास का पावरलूम (बिजली से चले वाला करघा) शहर है जहां अल्पसंख्यकों की बड़ी आबादी रहती है.
Video: गरीबों को 'न्याय' देगी कांग्रेस
उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो वे भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका (बीएनएमसी) से इस्तीफा दे देंगे. नाराज पार्षदों का प्रतिनिधित्व कर रहे इब्राहिम वली मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि तावड़े पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और इसलिए कांग्रेस को बीते लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. तावड़े इस पर टिप्पणी के लिये उपलब्ध नहीं थे.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं