
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए बॉलीवुड एक्टर व गुरदासपुर के उम्मीदवार सनी देओल (Sunny Deol) पर निशाना साधा है. उन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) को फिल्मी फौजी बताया है, जबकि खुद को असली फौजी कहा. मीडिया से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'वह एक फिल्मी फौजी हैं, जबकि मैं एक असली फौजी हूं. हम उन्हें हरा देंगे. वह न तो सुनील जाखड़ (गुरदासपुर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार) को और न ही कांग्रेस के लिए कोई खतरा नहीं है.' पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो सनी देओल पर भले ही तंज कसा हो, लेकिन देखना होगा कि क्या इस पर उनकी प्रतिक्रिया आती है या नहीं.
पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर, देश को राहुल जैसा प्रधानमंत्री चाहिए : तेजस्वी यादव
Punjab CM Captain Amarinder Singh: He (Sunny Deol, BJP Lok Sabha candidate from Gurdaspur) is a filmy 'fauji', while I am a real fauji. We will defeat him, he is no threat to Sunil Jakhar (Congress Lok Sabha candidate from Gurdaspur), or the Congress. (File pic) pic.twitter.com/XyyF2yc7O1
— ANI (@ANI) April 26, 2019
बता दें, BJP ने 23 अप्रैल को देर शाम में पंजाब के तीन उम्मीदवारों की सूची जारी (BJP List) की थी. बीजेपी की इस सूची (BJP Punjab List) में पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए. भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले सनी देओल (Sunny Deol) को पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से टिकट दिया. वहीं, किरण खेर (Kirron Kher) को एक बार फिर चंडीगढ़ (Chandigarh) से मैदान में उतारा.
सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा, लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेंगी 400 सीटें
इसके अलावा होशियारपुर से सोम प्रकाश (Som Prakash) को टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की यह 26वीं लिस्ट है. गुरदासपुर में सनी देओल (Sunny Deol) का मुकाबला काग्रेस के सुनील जाखड़ से होगा. सुनील जाखड़ मौजूदा सांसद हैं और कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम जाखड़ के बेटे हैं. वहीं, चंडीगढ़ में किरण खेर की भिड़ंत कांग्रेस के पवन कुमार बंसल से होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं