विज्ञापन
This Article is From May 05, 2019

मायावती ने किया खुलासा: SP-BSP गठबंधन ने कांग्रेस के लिए क्यों छोड़ी अमेठी और रायबरेली सीट

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हुए बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने अपने उम्मीदवार अमेठी और रायबरेली सीट से नहीं उतारे हैं. बसपा 38, सपा 37 और रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

मायावती ने किया खुलासा: SP-BSP गठबंधन ने कांग्रेस के लिए क्यों छोड़ी अमेठी और रायबरेली सीट
बसपा प्रमुख मायावती. (फाइल तस्वीर)
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने रविवार को खुलासा किया कि समाजवादी पार्टी के साथ उनके गठबंधन ने कांग्रेस (Congress) के लिए अमेठी और रायबरेली सीट क्यों छोड़ दी. मायावती (Mayawati) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'हमने देश में, जनहित में खासकर भाजपा-आरएसएसवादी ताकतों को कमजोर करने के लिए यूपी में अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी. ताकि इसके दोनों सर्वोच्च नेता इन्हीं सीटों से फिर से चुनाव लड़ें और इन दोनों सीटों में ही उलझ कर ना रह जाएं. फिर कहीं भाजपा इसका फायदा यूपी के बाहर कुछ ज्यादा ना उठा ले. इसे खास ध्यान में रखकर ही, हमारे गठबंधन ने दोनों सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थीं. मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे गठबंधन का एक एक वोट हर हालत में दोनों कांग्रेस नेता को मिलने वाले हैं.' 

बता दें, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हुए बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने अपने उम्मीदवार अमेठी और रायबरेली सीट से नहीं उतारे हैं. बसपा 38, सपा 37 और रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

एक और बदजुबानी: बीजेपी उम्मीदवार ने बसपा सुप्रीमो मायावती को बताया 'यूपी की गुंडी'

मायावती ने शनिवार को कांग्रेस पर मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट के बसपा उम्मीदवार को डरा-धमकाकर और खरीद-फरोख्त के जरिये अपने पक्ष में करने का आरोप लगाते हुए उनकी पार्टी में तोड़फोड़ न करने की चेतावनी दी थी. मुरैना के मेला ग्राउंड में मुरैना लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार और हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने आरोप लगाया, ‘हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी को कांग्रेस ने डरा धमकाकर और खरीद फरोख्त के जरिये अपने पक्ष में किया है, जो एक बड़ा धोखा है.'

बीएसपी प्रमुख मायावती बोलीं, यूएस का मीडिया सजग, लेकिन पीएम मोदी के बारे में आपकी क्या राय है?

बसपा प्रमुख ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में उनकी पार्टी मध्य प्रदेश या कहीं भी कांग्रेस और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी. मायावती ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी कि वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बसपा में तोड़फोड़ का काम न करे, नहीं तो उसे भविष्य में काफी महंगा पड़ेगा और वह इन करतूतों का ब्याज सहित बदला लेंगी. उन्होंने कहा कि ऐसा ही काम करने के लिये हमने केंद्र की पूर्व अटल बिहारी सरकार को गिरा दिया था. उन्होंने गुना संसदीय क्षेत्र के बसपा मतदाताओं से अपील कि बसपा प्रत्याशी के कांग्रेस में चले जाने के बाद भी बसपा के चुनाव चिन्ह पर ही वोट करें, ताकि कांग्रेसियों को समझ में आ जाये कि वे (मतदाता) बिकाऊ नहीं हैं. 

जब चुनावी रैली में बसपा के कार्यकर्ता ने समाजवादी पार्टी समर्थक को किया 'किस'...देखें - VIDEO

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुना लोकसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार लोकेन्द्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गये थे. सिंह ने गुना लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना समर्थन दिया है और स्वयं को चुनावी दौड़ से बाहर घोषित कर दिया है. 

(इनपुट- एजेंसियां)

मायावती की धमकी के बाद बोले कमलनाथ- हमारे बीच मतभेद नहीं, कोई गलतफहमी हुई हो तो बैठकर दूर लेंगे

Video: Exclusive: यूपी में सपा और बसपा के लिए खतरा है कांग्रेस : राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com