विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2019

'56 पार्टियां बनाम 56 इंच का सीना': संयुक्त रैली में बीजेपी-शिवसेना का विपक्ष पर हमला

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए भाजपा (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) ने मिलकर महाराष्ट्र में एक मंच पर खड़े होकर चुनावी बिगुल बजा दिया है.

'56 पार्टियां बनाम 56 इंच का सीना': संयुक्त रैली में बीजेपी-शिवसेना का विपक्ष पर हमला
बीजेपी और शिवसेना ने कोल्हापुर में की संयुक्त रैली
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए भाजपा (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) ने मिलकर महाराष्ट्र में एक मंच पर खड़े होकर चुनावी बिगुल बजा दिया है. दोनों ही पार्टी के बड़े नेता रविवार को कोल्हापुर जिले में संयुक्त रैली की. इस दौरान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी एक साथ नजर आए. फडनवीस ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, ''लोकसभा चुनाव उन लोगों के बीच लड़े जाएंगे जो देश के दुश्मनों से टक्कर लेते हैं और दूसरा वो जो राजनीतिक कारणों से अपने सैनिकों की उपलब्धियों पर सवाल उठाते हैं.'' 

टिकट बंटवारे को लेकर फूटा बीजेपी जिला अध्यक्ष का गुस्सा, सांसद का विरोध कर पद से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महालक्ष्मी मंदिर जाकर देवी अम्बाबाई के दर्शन किए और फिर राजनीतिक अभियान शुरू किया. भरी भीड़ को संबोधित करते हुए फडनवीस ने विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच सीने वाले बयान को लेकर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, 'हमने गठबंधन करने का फैसला किया और यहां तक कि टिकट का बंटवारा भी कर लिया, लेकिन विपक्ष के बारे में क्या? वह कहते हैं कि वे सब मिलकर 56 पार्टियां हैं, लेकिन चुनाव जीतने के लिए आपको 56 पार्टियों की जरूरत नहीं, 56 इंच के सीने की जरूरत है.'

डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान की रूस के साथ मिलीभगत का कोई सबूत नहीं मिला: अमेरिकी अटॉर्नी जनरल

फडणवीस ने शिवसेना के साथ अपनी पार्टी के समझौते को "हिंदुत्ववादी" गठबंधन के रूप में उल्लेख किया जो जाति, धर्म और भाषा से परे है. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "इसके अलावा, हमारे नाम के बजाय हमारे डीएनए में राष्ट्रवाद है." सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने 48 सीटों पर 25 : 23 के अनुपात में अपने-अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. जिन छोटी पार्टियों के चुनाव लड़ने की संभावना है, उनमें प्रमुख हैं : स्वाभिमानी शेतकारी संगठन, बहुजन विकास अगाडी और युवा स्वामिभमानी पार्टी. 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

महाराष्ट्र में दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन का सामना करेंगी. लोकसभा चुनाव देशभर में 7 चरणों में होंगे, जो 11 अप्रैल से शुरू होगी और 19 मई चल चलेगी. मतगणना की तारीख 23 मई है.

Video: देश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर चुने पीएम - अमित शाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
'56 पार्टियां बनाम 56 इंच का सीना': संयुक्त रैली में बीजेपी-शिवसेना का विपक्ष पर हमला
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com