विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2019

BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट: CRPF के पूर्व DG को पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद ही बनाया उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP LIST) की एक और लिस्ट जारी हुई है.

BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट: CRPF के पूर्व DG को पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद ही बनाया उम्मीदवार
ओडिशा के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा को बीजेपी से टिकट मिला
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP LIST) की एक और लिस्ट जारी हुई है. बीजेपी की इस 8वीं लिस्ट पूरी तरह से ओडिशा के लिए है और इसमें 2 उम्मीवारों के नाम हैं. बीजेपी (BJP Candidate List News) की इस लिस्ट के अनुसार, सीआरपीएफ के पूर्व डीजी प्रकाश मिश्रा को ओडिशा के कटस से टिकट दिया गया है. इसके अलावा इस लिस्ट में एक और नाम हैं, एम.ए.के स्वाइन का, जिन्हें कंधमाल से टिकट मिला है. 

सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा रविवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे और अब वह भारतीय जनता पार्टी की ओर से कटक से उम्मीदवार हो गए हैं. वह ओडिशा के डीजीपी भी रह चुके हैं. इससे पहले रविवार को बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह (Raman Singh) के बेटे का टिकट काटा गया है. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) अभी राजनंदगांव से सांसद हैं. इसके अलावा पार्टी ने सांसद रमेश बैस का टिकट काटा है. रमेश बैस रायपुर से सांसद हैं. बीजेपी की इस लिस्ट के अनुसार अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) की जगह राजनंदगांव से संतोष पांडे और रायपुर से रमेश बैस की जगह सुनील सोनी को टिकट दिया गया है. बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के मौजूदा सभी सांसदों का टिकट काटने की बात कही थी. 

बीजेपी की एक और लिस्ट जारी....

.

इस लिस्ट में ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट है. ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. 

1.5 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्‍या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी. उन्होंने आगामी चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार बताया. उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है. कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे. उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है."

VIDEO: क्या 2014 का करिश्मा दोहरा पाएगी बीजेपी?​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP Candidate List, BJP Releases 8th Candidate List, Odiasha, Former CRPF DG Prakash Mishra, BJP List, LokSabhaPolls2019, Elections 2019, Raman Singh, Abhishek Singh, BJP News, BJP News In Hindi, PM Modi, Amit Shah, बीजेपी लिस्ट, बीजेपी की एक और लिस्ट जारी, लोकसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव 2019, Prakash Mishra, Prakash Mishra Joins BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com