विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2019

बिहार NDA के उम्मीदवारों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट, किस सीट से किसको मिला मौका

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए बिहार में एनडीए (Bihar NDA) ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

बिहार NDA के उम्मीदवारों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट, किस सीट से किसको मिला मौका
बिहार NDA के उम्मीदवारों का ऐलान.
पटना:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए बिहार में एनडीए (Bihar NDA) ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पटना के भाजपा दफ्तर में जदयू, भाजपा और एलजेपी के प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी लिस्ट जारी की. 40 में से अभी केवल 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. एलजेपी ने खगड़िया सीट से अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है. वहीं भाजपा ने पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा की जगह केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को उतारा है. भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने लिस्ट जारी करते हुए कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक मजबूत सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. 

यहां देेखें पूरी लिस्ट:

सुपोल- दिनेश्वर(जदयू)
अररिया- प्रदीप सिंह(भाजपा)
किशनगंज- महमूद अशरफ(जदयू)
कटिहार-दुलार चंद गोस्वामी(जदयू) 
पुरनिया-संतोष कुमार कुशवाहा(जदयू)
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव(जदयू)
दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर(भाजपा) 
मुजफ्फरपुर-अजय निषाद(बीजेपी) 
वैशाली- वीणा देवी(लोजपा)
गोपालगंज-डॉ. आलोक कुमार सुमन(जदयू)
सीवान-कविता सिंह(जदयू) 
महरागंज-जनार्दन(भाजपा)
सारण-राजीव प्रताप रुड़ी(भाजपा)
हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस(लोजपा)
उजियारपुर-नित्यानंद राय(भाजपा)
समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान(लोजपा) 
भागलपुर-अजय कुमार मंडल(जदयू)
बांका-गिरिधारी यादव(जदयू)
राजीव रंजन सिंह(जदयू)
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार(जदयू)
पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद(बीजेपी) 
पाटलिपुत्र- राम कृपाल यादव(बीजेपी) 
आरा-राजकुमार सिंह(बीजेपी)
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे(बीजेपी)
सासाराम-छेदी पासवान(बीजेपी)
काराकाट- महाबली सिंह(जदयू) 
जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी(जदयू)
गया- विजय कुमार मांझी(जदयू)
वाल्मीकिनगर-वैद्यनाथ प्रसाद महतो(जदयू)
पश्चिमी चंपारण- संजय जायसवाल(भाजपा) 
पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह(भाजपा)
शिवहर-रमा देवी(भाजपा)
सीतामढ़ी- डॉ. वरुण कुमार(जदयू) 
मधुबनी-अशोक कुमार यादव(भाजपा)
बेगूसराय-गिरिराज सिंह(भाजपा)
खगड़िया-लोजपा के खाते में गई है (उम्मीदवार की घोषणा बाकी है)
नवादा- चंदन कुमार(लोजपा)
जमुई- चिराग कुमार पासवान (लोजपा)

4lgthn9g

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
बिहार NDA के उम्मीदवारों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट, किस सीट से किसको मिला मौका
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com