विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2019

बलिया लोकसभा क्षेत्र : टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी के सांसद ने पार्टी को दी यह चेतावनी

पिछली बार भदोही से जीते सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को बीजेपी ने इस बार बलिया के मौजूदा सांसद भरत सिंह की जगह उम्मीदवार बनाया

बलिया लोकसभा क्षेत्र : टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी के सांसद ने पार्टी को दी यह चेतावनी
बलिया के बीजेपी के सांसद भरत सिंह पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं.
बलिया:

बलिया (Balia) के मौजूदा बीजेपी (BJP) सांसद भरत सिंह (Bharat Singh) अपना टिकट काटे जाने से नाराज हैं. एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'नेतृत्व बताए मेरी गलती क्या है? बलिया की जनता मुझे चाहती है, क्या यही मेरी गलती है?' उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को चेतावनी दी कि ' पार्टी के लिए यह फैसला नुकसानदेह होगा.'

उन्होंने कहा कि 'जिन लोगों ने अपनी सीट पर जनता की भावनाओं का आदर नहीं किया वह लोग वहां से तिरस्कृत होकर भागकर बलिया आ गए. मेरे खिलाफ साजिश करते रहे कि भरत सिंह बीमार है.' गौरतलब है कि वीरेंद्र सिंह मस्त, जिनको बीजेपी ने बलिया से उम्मीदवार बनाया है, पिछली बार भदोही से सांसद थे.

भरत सिंह ने कहा कि 'जो आदमी तीन बार जहां से सांसद रहा वह अपनी सीट के लिए पक्का नहीं है. मैं बलिया का चौकीदार हूं. जनता ने 2014 में मुझे चौकीदार बनाया है. मेरा फर्ज है कि मैं जनता को आगाह करूं. नेतृत्व इस फैसले पर पुनर्विचार करे. सब ठीक था लेकिन कल भदोही में हंगामे के बाद यह टिकट दिया गया है.'

यूपी में मौजूदा सांसदों पर मोदी सरकार को भरोसा नहीं? बीजेपी ने 8 MP के काटे टिकट, जानें किनकी बदली गई सीटें

बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) को भी इस बार टिकट नहीं दिया है. इन नेताओं के नाम उत्तर प्रदेश भाजपा (BJP) के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं हैं. इसके अलावा भी भाजपा ने इस बार पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं दिए हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं दिया है.

VIDEO : टिकट कटने पर मृगांका सिंह दुखी

आडवाणी की संसदीय सीट गांधीनगर से इस बार भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह (Amit Shah) को उतारा गया है.  मुरली मनोहर जोशी की जगह कानपुर से सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है. सत्यदेव पचौरी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com