राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने किसानों को दिए कई सौगात, लोकसभा चुनाव के लिए भी कसी कमर

राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने बुधवार को किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की.

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने किसानों को दिए कई सौगात, लोकसभा चुनाव के लिए भी कसी कमर

जयपुर में किसान सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट.

जयपुर:

राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने बुधवार को किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. इन घोषणाओं में अगले पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाना और अगले छह माह में बिजली के एक लाख कृषि कनेक्शन देना शामिल है. गहलोत ने किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार लघु एवं सीमांत किसानों को पेंशन देने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लघु व सीमांत किसानों को खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए 10 हेक्टेयर तक की अपनी जमीन का परिवर्तन कराने जरूरत नहीं होगी. किसान भूमि रूपांतरण के बगैर अपनी इकाई लगा पाएगा.

यह भी पढ़ें: राहुल ने जनता से लगवाए 'चौकीदार ही चोर है' के नारे, कहा- 56 इंच का सीना वाले PM लोकसभा में 1 मिनट भी नहीं आए

उन्होंने कहा, 'एक लाख कनेक्शन बकाया पडे़ हैं. किसानों की मांग देखते हुए आगामी जून महीने तक 1 लाख कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे और इसकी तैयारी हो चुकी है.' गहलोत ने कहा कि अगले पांच साल तक किसानों की बिजली के कोई दाम नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, 'न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का भुगतान बकाया है और केंद्र सरकार धनराशि जारी नहीं कर रही है, इसके बारे में हमने तय किया है कि जब तक पैसा नहीं आता है, राज्य सरकार राजफैड को एक हजार करोड रुपये  देकर किसानों का बकाया चुकाया जाएगा.'

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले मोदी सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, कृषि ऋण पर 600 करोड़ का ब्याज माफ किया

मुख्यमंत्री ने कहा इसी प्रकार आने वाले वक्त में चने और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीददारी की जाएगी. गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सपना है कि फूड प्रोसेंसिग के माध्यम से किसान के उत्पाद का मूल्य वर्धन हो, उसके उत्पाद का निर्यात हो, इसके लिए हमने पहल की है और तय करेंगे कि लघु और सीमांत किसानों के लिए अलग से योजना बने.'

यह भी पढ़ें: बीजेपी शासन के दौरान 6 महीने जेल में रहा यह किसान नेता, अब बीजेपी प्रत्याशी को ही दी चुनाव में पटखनी

उन्होंने कहा, '80 प्रतिशत किसान गांवों में रहते हैं. उनकी समस्या अलग तरह की होती है. उनकी तरफ ध्यान देना हमारा कर्तव्य है. सरकार गांवों पर ज्यादा फोकस कर रही है इसलिए किसानों का कर्जा माफ किया है. किसानों को फोकस करके कैसे हम आगे बढ़ें यह देश और प्रदेश की जरूरत है.' लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. हम राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटे कैसे जीते और भाजपा को कैसे सबक सिखाए यह हमारा संकल्प होना चाहिए.

VIDEO: राजस्थान के नटाटा गांव के किसानों दर्द

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट: भाषा)