विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2019

केजरीवाल ने राहुल गांधी के यू-टर्न वाले ट्वीट पर दिया रिएक्शन, बोले- ऐसा करके मोदीजी की मदद कर रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया.

केजरीवाल ने राहुल गांधी के यू-टर्न वाले ट्वीट पर दिया रिएक्शन, बोले- ऐसा करके मोदीजी की मदद कर रहे हैं
अरविंद केजरीवाल - (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी को गठबंधन के बाद 4 सीटों से लड़ने के लिए ऑफर दिया. राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए यू-टर्न का भी जिक्र किया. जिस पर केजरीवाल ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर जवाब दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयानबाजी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहं है. दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांटकर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.''

राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी को ऑफर की दिल्ली की 4 सीटें, केजरीवाल बोले- गठबंधन आपकी इच्छा नहीं सिर्फ दिखावा

इससे पहले दिल्ली में कुल 7 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव में 4 सीटें देने को तैयार होते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ''कांग्रेस और AAP के गठबंधन का मतलब है बीजेपी का सफाया. यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी को दिल्‍ली की 4 सीटें देने को तैयार है. लेकिन केजरीवाल ने फिर यू टर्न ले लिया. हमारे दरवाजे अब भी खुले हैं, लेकिन समय बीतता जा रहा है.'' 

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन (AAP- Congress Alliance) को लेकर कई दिनों से चर्चा बनी हुई है. हालांकि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए अपनी मनसा साफ कर दी, लेकिन इससे पहले पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पार्टी आलाकमान को साफ-साफ कह दिया था कि कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं होना चाहिए. इससे कांग्रेस को नुकसान होगा. 

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने पार्टी प्रवक्‍ता पद से दिया इस्‍तीफा, मधुबनी से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार करने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि  ऐसी 'अफवाहें' हैं कि कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ 'गुप्त समझौता' है. उनकी आम आदमी पार्टी इस नापाक गठबंधन से लड़ने को तैयार है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने को आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया था.

Video: भाजपा प्रचार में इतने पैसे कहां से खर्च कर रही है : राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com