इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी लालू यादव की आरजेडी (Rashtriya Janata Dal) में चुनाव से पहले ही घमासान मच गया है. इसकी वजह पटना की पाटलिपुत्र संसदीय सीट बताई जा रही है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप ने पाटलिपुत्र सीट से अपनी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, जबकि मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने पहले ही पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी. अब तेज प्रताप की घोषणा के बाद के इस सीट को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. तेजप्रताप ने भाई वीरेंद्र के विषय में पूछे जाने पर यहां तक कह दिया, 'वह मेरा भाई है क्या? उसकी क्या औकात है? पिछले लोकसभा चुनाव में भी मीसा दीदी चुनाव लड़ी थीं और इस चुनाव में भी मीसा दीदी ही चुनाव लड़ेंगी. इसके लिए हमलोग चुनाव प्रचार भी करेंगे'.
अपनी पार्टी के लिए 'सिरदर्द' बनते जा रहे हैं तेजप्रताप यादव? नए साल में बढ़ाई राजद की एक और परेशानी
वहीं, दूसरी तरफ पाटलिपुत्र संसदीय सीट के बारे में जब भाई वीरेंद्र से पूछा गया तो उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'गॉडफादर' बताते हुए इशारों ही इशारों में तेजप्रताप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कौन क्या बोल रहा है, उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं. लालू प्रसाद जो कहेंगे, वहीं होगा". इधर, तेजस्वी ने भी इस मामले पर 'डैमेज कंट्रोल' करते हुए कहा कि राजद में अध्यक्ष ही टिकट तय करते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक होगी, उसके बाद ही टिकट तय होंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का और अपनी मांग रखने का अधिकार है. आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय सीट से राजद के टिकट पर मीसा भारती चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. (इनपुट- IANS से भी)
भाई तेजस्वी के घर मां से मिलकर भावुक हुए तेजप्रताप, पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के बारे में कही यह बात...
VIDEO: परिवार में कलह को लेकर मीसा भारती ने रखी अपनी बात.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं