नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अभिनेत्री आशा पारेख की आत्मकथा 'द हिट गर्ल' औपचारिक रूप से 10 अप्रैल को जारी करेंगे. वर्ष 1960 के दशक में सफल फिल्मों के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकीं आशा ने सलमान खान के परिवार के साथ विशेष इतिहास साझा किया है.
सलमान के पिता लेखक सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन आशा पारेख की करीबी दोस्त और वहीदा रहमान, नंदा, साधना और अनुभवी अभिनेत्री शम्मी के गर्ल गैंग की सदस्य थीं. सलमान के पिता द्वारा आयोजित फिल्मों के प्रिव्यू में अक्सर प्रतिष्ठित सौहार्द पूरे समाज में नजर आता है.
आशा पारेख ने कहा कि अब साधना और नंदा चले गए हैं. अब सिर्फ हेलेन, वाहिदा, शम्मी आंटी और मैं बचे हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से इस तरह का काम करना चाहती थी, लेकिन लंबे समय से यह नहीं हो पा रहा था. मेरे अच्छे दोस्त और पत्रकार खालिद मोहम्मद ने इसके लिए मदद की. मैं उन्हें वर्षो से जानता हूं. आशा है कि आपको किताब पसंद आएगी.
सलमान के पिता लेखक सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन आशा पारेख की करीबी दोस्त और वहीदा रहमान, नंदा, साधना और अनुभवी अभिनेत्री शम्मी के गर्ल गैंग की सदस्य थीं. सलमान के पिता द्वारा आयोजित फिल्मों के प्रिव्यू में अक्सर प्रतिष्ठित सौहार्द पूरे समाज में नजर आता है.
आशा पारेख ने कहा कि अब साधना और नंदा चले गए हैं. अब सिर्फ हेलेन, वाहिदा, शम्मी आंटी और मैं बचे हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से इस तरह का काम करना चाहती थी, लेकिन लंबे समय से यह नहीं हो पा रहा था. मेरे अच्छे दोस्त और पत्रकार खालिद मोहम्मद ने इसके लिए मदद की. मैं उन्हें वर्षो से जानता हूं. आशा है कि आपको किताब पसंद आएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Salman Khan, Asha Parekh, Asha Parekh Biography, The Hit Girl, Book, सलमान खान, आशा पारेख, द हिट गर्ल, आशा पारेख आत्मकथा