लोकप्रिय लेखक रस्किन बांड
नयी दिल्ली:
बच्चों और बड़ों में समान रूप से पसंद किए जाने वाले लोकप्रिय लेखक रस्किन बांड अपनी नई किताब ‘डेथ अंडर द देवदार्स: द एडवेंचर्स ऑफ मिस रिप्ले-बीन’ में आठ नई कहानियां लेकर आए हैं.
लेखक के साहित्य करियर में लंबे अंतराल के बाद यह पुस्तक आई है. इस दौरान उन्होंने कोई नई सामग्री कलमबद्ध नहीं की और उनकी कई पुरानी रचनाओं को ही नए कलेवर में प्रकाशित किया गया.
पेंगुइन इंडिया के उदयन मित्रा ने कहा कि हमें सालों बाद रस्किन बांड द्वारा रचित एक दम नई कहानियों का पहला संग्रह प्रस्तुत करके बहेद खुशी है. यह आठ कहानियां हैं जिन्हें न तो नए कलेवर में पेश किया गया है और न ही वे रूपांतरित है बल्कि रहस्य और कत्ल की एक दम नई कहानियां है.
उन्होंने कहा कि ‘डेथ अंदर द देवदार्स ’ रस्किन की क्लासिक है. जिसके चरित्र हाजिरजवाब और यादगार हैं, जिन्हें पढ़ने में आनंद आएगा. वह समझते हैं कि रस्किन के प्रशंसक हत्या और रहस्य (मर्डर मिस्ट्री) की कहानियों के लेखक के तौर पर उन्हें पाकर बहुत रोमांचित होंगे.
लेखक के साहित्य करियर में लंबे अंतराल के बाद यह पुस्तक आई है. इस दौरान उन्होंने कोई नई सामग्री कलमबद्ध नहीं की और उनकी कई पुरानी रचनाओं को ही नए कलेवर में प्रकाशित किया गया.
पेंगुइन इंडिया के उदयन मित्रा ने कहा कि हमें सालों बाद रस्किन बांड द्वारा रचित एक दम नई कहानियों का पहला संग्रह प्रस्तुत करके बहेद खुशी है. यह आठ कहानियां हैं जिन्हें न तो नए कलेवर में पेश किया गया है और न ही वे रूपांतरित है बल्कि रहस्य और कत्ल की एक दम नई कहानियां है.
उन्होंने कहा कि ‘डेथ अंदर द देवदार्स ’ रस्किन की क्लासिक है. जिसके चरित्र हाजिरजवाब और यादगार हैं, जिन्हें पढ़ने में आनंद आएगा. वह समझते हैं कि रस्किन के प्रशंसक हत्या और रहस्य (मर्डर मिस्ट्री) की कहानियों के लेखक के तौर पर उन्हें पाकर बहुत रोमांचित होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं