विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

17 से 24 दिसम्बर तक बीएचयू में होगा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन

17 से 24 दिसम्बर तक बीएचयू में होगा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 17 से 24 दिसम्बर तक राष्ट्रीय संस्ति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. लोक संस्कृति, कला और साहित्य के इस अनूठे संगम में विशिष्टजनों व ख्याति प्राप्त कलाकार सहित लगभग दो हजार लोग शिरकत करेंगे.

बीएचयू के सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी. महोत्सव के अंतर्गत गायन, वादन, नृत्य व संगीत से संबंधित कार्यक्रम संगीत एवं मंच कला संकाय के पंडित ओंकार नाथ ठाकुर प्रेक्षागृह में होंगे. कवि सम्मेलन तथा मुशायरा का आयोजन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त चित्रकला कार्यशाला, प्रदर्शनी तथा भारतीय संस्कृति सभ्‍यता प्रदर्शनी (पूर्वोत्‍तर रामायण तथा महाभारत पर आधारित) आयोजित की जाएगी.

महोत्सव के दौरान चिल्ड्रेंस फिल्म सोसायटी मुम्बई द्वारा बाल फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी. इस अवसर पर विशिष्ट डाक्यूमेंट्री व एक्टिंग कार्यशाला अखिल भारतीय युवा प्रशिक्षण वर्ग, गांधी स्मृति दर्शन, लोकनृत्य लोकगीत व सुगम संगीत आदि का आयोजन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जाएंगे. महोत्सव में मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें देश के सात आंचालिक सांस्कृतिक केंद्रों के 35 सहित कुल 105 स्टाल होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बीएचयू, BHU, Kashi Hindu Vishwavidyalaya, Banaras Hindu University, Rashtriya Sanskriti Mahotsav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com