विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

सोमालियाई शरणार्थियों की समस्याओं का जीवंत चित्रण है यह उपन्‍यास

सोमालियाई शरणार्थियों की समस्याओं का जीवंत चित्रण है यह उपन्‍यास
प्रतीकात्‍मक चित्र
देश में रह रहे सोमालियाई शरणार्थियों से होने वाले भेदभाव और उनकी समस्याओं को एक उपन्यासा के जरिये रेखांकित करने की कोशिश की गई है. दिल्ली में कला संरक्षक राधा महेंद्रू और शोधकर्ता बानी गिल ने रेखाचित्रों से सजे अपने उपन्यास ‘द हराइजन इज एन इमेजनरी लाइन’ में इन शरणार्थियों की समस्या को पुरजोर उठाया.

ये उपन्यास भारत में शरणार्थी के तौर पर रहने आई एक सोमालियाई युवती के सामने आई परेशानियों का चित्रण है. उपन्यास का विमोचन खोज इंटरनेशनल आर्टिस्ट असोसिएशन ने किया.

महेंद्रू ने कहा, ‘‘समुदाय आधारित काम करने का खोज का लंबा अनुभव है और यहां रह रहे शरणार्थियों से मैंने उन्हीं के जरिये संपर्क किया. ऐसे में वैश्विक शरणार्थी संकट को लेकर उठ रही आवाज के साथ मैंने कला का प्रयोग किया. जब हमनें किताब के लिए शोध शुर किया, तब हमें पता चला कि कई सोमालियाई शरणार्थी इस इलाके में रह रहे हैं.’’ किताब में शरणार्थियों से जुड़ी ऐसी कहानियों की पूरी श्रृंखला है, जो शरणार्थियों से मुलाकात के दौरान लेखक के सामने आईं.

यह भी पढ़ें:
जन्मदिन विशेष : क्‍लास छोड उपन्‍यास लिखते थे 'हिंदी के शेक्सपीयर...'

बुक फेयर नोटबंदी से नहीं हुआ प्रभावित, अंतिम दिन भी उमड़ी भीड़

जेएनयू में 'राष्ट्रवाद' पर दिए गए व्याख्यानों पर छपी किताब, 25 जनवरी को होगा विमोचन

आंद्रे त्रस्चके ने औरंगजेब की जीवनी लिखी


एजेंसी से इनपुट.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उपन्यास, बानी गिल, सोमालियाई, द हराइजन इज एन इमेजनरी लाइन, Emergency, Bani Gill, Graphic Novel, Chronicles Problems, Somalian Refugees In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com