विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

एक बार फिर रहस्‍य करेगा रोमांचित, आने वाला है डैन ब्राउन का नया उपन्यास...

एक बार फिर रहस्‍य करेगा रोमांचित, आने वाला है डैन ब्राउन का नया उपन्यास...
उपन्‍यासों के महारथी डैन ब्राउन का मशहूर किरदार रॉबर्ट लैंगडन उनके अगले थ्रिलर उपन्यास ‘ओरिजिन’ में एकबार फिर पाठकों को रोमांचित करेगा. उनका यह उपन्यास अगले साल 26 सितंबर से बाजार में आ जाएगा. द दा विंची कोड, एंजल्स एंड डेमन्स, द लॉस्ट सिंबल और इन्फर्नो जैसे  के बाद यह लैंगडन का पांचवा थ्रिलर उपन्यास होगा.

‘ओरिजिन’का प्रकाशन ब्रिटेन में पेंग्विन रैंडम हाउस की शाखा ट्रांसवर्ल्ड पब्लिशर्स द्वारा किया जाएगा. इसी दौरान अमेरिका और कनाडा में इस किताब को डबलडे जारी करेगा. यह किताब पेंग्विन रैंडम हाउस की ऑडियोबुक के रूप में और ईबुक के रूप में भी उपलब्ध रहेगी.

ब्रिटेन में लंबे समय से ब्राउन के संपादक और ट्रांसवर्ल्ड पब्लिशर्स के प्रकाशक बिल स्कॉट-केर ने कहा कि पिछले 15 साल से डैन ब्राउन की अदभुत किस्सागोई, ऐतिहासिक पुर्नव्याख्या और कूट निर्माण को प्रकाशित करना सौभाग्य रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘इन रिकॉर्ड तोड़ किताबों की श्रृंखला में एक अन्य कड़ी आने की बात दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसकों को रोमांचित कर देगी. यह हमें अगले साल प्रकाशन जगत में होने जा रहे एक अन्य असाधारण अवसर का इंतजार करने का मौका देती है.’’ अपने चिरपरिचित अंदाज में ब्राउन इस उपन्यास में भी कोड, विज्ञान, धर्म, इतिहास, कला और स्थापत्य को एकसाथ बुनेंगे.

‘ओरिजिन’ में लैंगडन मानवता के सामने लंबे समय से मौजूद दो अहम सवालों और उनका जवाब देने वाली बेहद महत्वपूर्ण खोज के बीच के खतरनाक दोराहे पर खड़े हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com