विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

कटक के कवि जयंत महापात्रा को मिला कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार

कटक के कवि जयंत महापात्रा को मिला कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार
जयपुर: साहित्य जगत का जाना-माना कन्हैया लाल सेठिया अवॉर्ड किसे मिलेगा, शनिवार को इस सवाल पर से सस्पेंस खत्म हो गया. जयपुर साहित्य समारोह में भौतिकशास्त्री व कवि जयंत महापात्रा को कविता के लिए कन्हैया लाल सेठिया अवॉर्ड का विजेता घोषित किया गया. 

इस पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये मिलते हैं कैश
गौरतलब है कि महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की याद में के.एल.सेठिया फाउंडेशन के सहयोग से यह अवॉर्ड दिया जाता है. इस अवॉर्ड के तहत एक लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है.

महापात्रा ने अपना अधिकांश जीवन कटक में बिताया. उनकी कविताएं सभी महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए. उनकी कविताएं पूरी दुनिया में पढ़ी जाती हैं.

कौन-कौन था ज्यूरी में शामिल
पुरस्कार के लिए कवि का चयन करने वाली ज्यूरी में कवि व लेखक सुदीप सेन, फेस्टिल की निदेशक नमिता गोखले तथा कवि व आलोचक सुकृता पाउल कुमार शामिल थे.

इनपुट न्यूज एजेंसी आईएएनएस से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jayanta Mahapatra, Poet, Kanhaiya Lal Sethia Award, Award For Poetry, Jaipur Literature Festival, जयंत महापात्रा, कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार, जयपुर साहित्य समारोह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com