विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

एसिड हमले की पीड़िताओं की प्रेरणादायक कहानियों को बयां करती कॉमिक

एसिड हमले की पीड़िताओं की प्रेरणादायक कहानियों को बयां करती कॉमिक
प्रतीकात्मक तस्वीर
‘प्रियाज शक्ति’ कॉमिक जो बलात्कार पीड़ित से सुपरहीरो बनने वाली महिलाओं की कहानी थी, उसका दूसरा संस्करण भारत और दुनियाभर में तेजाब के हमले के बाद जीवित बची महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों से प्रेरित है.

‘प्रियाज मिरर’ में लैंगिक असमानता और हिंसा पैदा करने वाले व्यवहार में बदलाव लाने पर जोर दिया गया है. कॉमिक में प्रिया जो पहली पुस्तक में भी मुख्य भूमिका में थी, वह तेजाब हमले की पीड़िताओं के साथ एक समूह बनाकर दानव नरेश अहंकार के साथ युद्ध करती है.

कॉमिक के सह निर्माता डैन गोल्डमेन ने कहा, ‘लैंगिक असमानता आधारित हिंसा के पीड़ितों में एकजुटता लाना और पितृसत्ता, स्त्री जाति से द्वेष और उदासिनता के खिलाफ महिलाओं के साथ खड़े होने के लिए पुरूषों और बच्चों को  प्रोत्साहित करना आवश्यक है. ’ उन्होंने कहा, ‘कॉमिक में लक्ष्मी सा और सोनिया चौधरी की जिंदगी पर आधारित कहानियां हैं, जिन्होंने न केवल दुनिया का पहला कैफे खोला जो एसिड हमले की पीड़िताओं द्वारा चलाया जाता हैं, बल्कि इन्होंने कई फैशन शो में भी शिरकत की है. ’


 संयुक्त राष्ट्र में महिलाओं की ग्लोबल यूथ चैंपियन मोनिका सिंह की कहानी भी इस कॉमिक में शामिल की गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com