विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

प्रतिष्ठित लेखक सी राधाकृष्णन को मिलेगा मातृभूमि साहित्य पुरस्कार

प्रतिष्ठित लेखक सी राधाकृष्णन को मिलेगा मातृभूमि साहित्य पुरस्कार
कोझीकोड: प्रतिष्ठित लेखक सी राधाकृष्णन को मातृभूमि साहित्य पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान को पहचान देगा.

पुरस्कार में दो लाख रूपये नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक प्रतिमा है.

मातृभूमि के प्रबंध निदेशक एमपी वीरेंद्र कुमार और प्रबंध संपादक पीवी चंद्रन ने एक बयान में बताया कि राधाकृष्णन का चयन उपन्यासकार एम मुकुंदन की अध्यक्षता वाले एक निर्णायक मंडल ने किया जिसमें सेतु और साराह जोसेफ सहित अन्य सदस्य शामिल थे.

लिटेरेरी अकादमी ऑफ अंडिया, केरल साहित्य अकादमी सहित कई पुरस्कार से सम्मानित राधाकृष्णन उपन्यासकार, लघु कथाकार के साथ ही फिल्म निर्देशक, शिक्षक और मीडिया कर्मी रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
C Radhakrishnan, Mathrubhumi Literary Award, मातृभूमि साहित्य पुरस्कार, सी राधाकृष्णन