नई दिल्ली:
बच्चों के पसंदीदा किरदार 'हैरी पॉटर' श्रेणी की पहली किताब 'हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन' ने अपने प्रकाशन के 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं और अब यह बाजार में नए कलेवर में दिखाई देगी.
मुफलिसी के दिनों में जे के रोलिंग्स ने हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन किताब लिखी जिसे बच्चों ने हाथों हाथ लिया और रोलिंग रातों-रात मशहूर हो गईं. अब इस किताब को ब्लूम्सबरी प्रकाशन नये अंदाज में प्रकाशित करने जा रहा है.
ब्लूम्सबरी ने एक बयान जारी करके कहा कि किताब के हार्डबैक काले रंग के होंगे और इनमें बने मकान धारीदार किनारे वाले जबकि पेपरबैक वाली किताबों में मकानों की रंग परियोजना पहले की ही तरह होगी साथ ही एकल रंग छिड़काव धारी होंगी.
(एजेंसियों से इनपुट)
मुफलिसी के दिनों में जे के रोलिंग्स ने हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन किताब लिखी जिसे बच्चों ने हाथों हाथ लिया और रोलिंग रातों-रात मशहूर हो गईं. अब इस किताब को ब्लूम्सबरी प्रकाशन नये अंदाज में प्रकाशित करने जा रहा है.
ब्लूम्सबरी ने एक बयान जारी करके कहा कि किताब के हार्डबैक काले रंग के होंगे और इनमें बने मकान धारीदार किनारे वाले जबकि पेपरबैक वाली किताबों में मकानों की रंग परियोजना पहले की ही तरह होगी साथ ही एकल रंग छिड़काव धारी होंगी.
(एजेंसियों से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं