'शिवा ट्रिलॉजी' के लेखक अमीश त्रिपाठी ने मंगलवार को अपनी पहली कथेतर किताब 'इम्मोर्टल इंडिया' को जारी करने की घोषणा की है. त्रिपाठी ने लाइव फेसबुक सत्र के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने आगामी किताब का कवर पेज भी जारी किया. फेसबुक पर उन्होंने बताया, "मैं 'इम्मोर्टल इंडिया' के साथ कथेतर शैली में कदम रखने के लिए उत्साहित हूं और मैं पाठकों की किताब पर प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."
उन्होंने कहा, "यह पुस्तक भारत के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार पेश करती है. यह हमारी पौराणिक कथाओं, दर्शन, इतिहास, संस्कृति और मेरी जानकारी और समझ पर आधारित है."
किताब का विमोचन 21 अगस्त को होगा.
उन्होंने कहा, "यह पुस्तक भारत के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार पेश करती है. यह हमारी पौराणिक कथाओं, दर्शन, इतिहास, संस्कृति और मेरी जानकारी और समझ पर आधारित है."
किताब का विमोचन 21 अगस्त को होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं