
अरुंधति रॉय का आगामी फिक्शन उपन्यास अगले साल जून में आएगा. इससे पहले 19 साल पूर्व उनका उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ आया था, जिसे बुकर पुरस्कार मिला था.
एक विज्ञप्ति के अनुसार उनके आगामी उपन्यास ‘द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनैस’ का प्रकाशन हेमिश हैमिल्टन यूके और पेंग्विन इंडिया करेंगे. अरुंधति के अनुसार वह उपन्यास के प्रकाशन की खबर सुनकर खुश हैं.
हेमिश हेमिल्टन और पेंग्विन बुक्स यूके की प्रकाशन निदेशक सिमोन प्रोसर और लिटरेरी पब्लिशिंग ऑफ पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया के प्रधान संपादक मेरू गोखले ने कहा- ‘‘इस पुस्तक का प्रकाशन खुशी और सम्मान दोनों देता है. यह कई स्तर पर एक अद्भुत किताब है. पिछले कुछ समय में हमने जो किताबें पढ़ी हैं, उनके सर्वश्रेष्ठ है.’’
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘लेखन असाधारण है और इसके पात्र भी.’’ अरुंधति रॉय के साहित्यिक एजेंट डेविड गॉडविन के मुताबिक, ‘‘केवल अरुंधति ही इस किताब को लिख सकती हैं. पूरी तरह मौलिक. 20 साल इसे तैयार होने में लगे और इंतजार का फल मिला है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एक विज्ञप्ति के अनुसार उनके आगामी उपन्यास ‘द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनैस’ का प्रकाशन हेमिश हैमिल्टन यूके और पेंग्विन इंडिया करेंगे. अरुंधति के अनुसार वह उपन्यास के प्रकाशन की खबर सुनकर खुश हैं.
हेमिश हेमिल्टन और पेंग्विन बुक्स यूके की प्रकाशन निदेशक सिमोन प्रोसर और लिटरेरी पब्लिशिंग ऑफ पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया के प्रधान संपादक मेरू गोखले ने कहा- ‘‘इस पुस्तक का प्रकाशन खुशी और सम्मान दोनों देता है. यह कई स्तर पर एक अद्भुत किताब है. पिछले कुछ समय में हमने जो किताबें पढ़ी हैं, उनके सर्वश्रेष्ठ है.’’
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘लेखन असाधारण है और इसके पात्र भी.’’ अरुंधति रॉय के साहित्यिक एजेंट डेविड गॉडविन के मुताबिक, ‘‘केवल अरुंधति ही इस किताब को लिख सकती हैं. पूरी तरह मौलिक. 20 साल इसे तैयार होने में लगे और इंतजार का फल मिला है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Arundhati Roy, Arundhati Roy 's Next Novel, Novel To Be Out, अरुंधति रॉय, फिक्शन उपन्यास, बुकर पुरस्कार