विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2017

संगीत की 12 हस्तियों पर अमजद अली खान ने लिखी किताब

संगीत की 12 हस्तियों पर अमजद अली खान ने लिखी किताब
नई दिल्‍ली: सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की कुछ महान हस्तियों के जीवन और काल पर एक किताब लिखी है. पुस्तक के प्रकाशक पेंग्विन रैंडम हाउस ने कहा उन दिग्गजों को व्यक्तिगत रूप से जानने वाले खान ने किताब में उनके साथ के अपने अनुभव के साथ-साथ उनसे जुड़ी जानकारी को साझा किया है.

यह किताब इस महीने के मध्य से दुकानों पर उपलब्ध होगी. इस पुस्तक में 20वीं सदी के प्रतिष्ठित संगीतकारों गुलाम अली खान, आमिर खान, बेगम अख्तर, अल्ला रक्खा, केसरबाई केरकर, कुमार गंधर्व, एम एस सुब्बालक्ष्मी, भीमसेन जोशी, बिस्मिल्ला खान, रविशंकर, विलायत खान और किशन महाराज का जिक्र है.

खान ने उनके बारे में लिखने के साथ ही विभिन्न घरानों, उत्तर-दक्षिण के विभाजन के बारे में लिखा है और कलाकारों की तस्वीरों को भी स्थान दिया है.

एजेंसी से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: