विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

एयरपोर्ट पर अचानक आए पीरियड्स और कहीं नही मिला सैनिटरी पैड, आप सोच भी नहीं सकते फिर क्या हुआ होगा..

Periods On Airport: एयरपोर्ट पर पीरियड्स हुए लेकिन ना इस महिला को टैंपोन मिल पाया और ना ही सैनिटरी नैपकिन. जानिए, आखिर में क्या हुआ. 

एयरपोर्ट पर अचानक आए पीरियड्स और कहीं नही मिला सैनिटरी पैड, आप सोच भी नहीं सकते फिर क्या हुआ होगा..
Viral: पूरे एयरपोर्ट पर महिला को नहीं मिले मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट्स.

Viral News: महिलाएं अक्सर पीरियड ना होने पर भी पीरियड्स के लिए पहले से तैयारी रखती हैं और चाहे पैड हो या फिर टैंपोन, घर से लेकर ही निकलती हैं. लेकिन, कभी अगर वे सैनिटरी पैड भूल भी जाएं तो यह सहूलियत रहती है कि कहीं ना कहीं बाहर दुकान वगैरह पर पैड आसानी से मिल ही जाएगा. पर नहीं, इस महिला के साथ ऐसा नहीं हुआ. इस्तानबुल एयरपोर्ट पर अचानक पीरियड्स (Periods) होने के बाद एरिन लो (Erin Law) को एक भी मेंस्ट्रूअल प्रोडक्ट नहीं मिला. सुनने में हैरानी भरा लगता है कि एयरपोर्ट जैसी हाईफाई और तकनीकों से भरी जगह पर किसी दुकान पर सेनिटरी पैड या फिर टैंपोन की उपलब्धता नहीं थी. एरिन ने अपने साथ हुए इस पूरे वाकेया के बारे में ट्वीट कर सभी को बताया. 


इंडिपेंडेंट न्यूज के अनुसार, एरिन लो को लेयोवर फ्लाइट के कारण इस्तानबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा. एरिन ने बताया कि उन्हें पीरियड्स होने लगे, जोकि बहुत खास बात नहीं है लेकिन इंस्तानबुल एयरपोर्ट पर होने के कारण यह बड़ी बात बन गई. एरिन एयरपोर्ट पर टैंपोन (Tampon) लेने निकलीं लेकिन उन्हें ना टैंपोन मिला और ना ही कोई दूसरा मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट. इसके बाद एरिन ने इंफोर्मेशन डेस्क से पूछने की कोशिश की तो उन्हें मेडिकल इमरजेंसी फोन करने के लिए कहा गया. एरिन ने इस मामले पर ट्विटर पर लिखा, "मुझे  मेडिकल इमरजेंसी के लिए फोन करना मुर्ख जैसा लगा क्योंकि रक्तस्त्राव साधारण है, लेकिन मेरे पास दूसरी कोई चॉइस नहीं थी."


एरिन को इसके बाद बताया गया कि कोई 15 मिनट में उनके लिए टैंपोन लेकर आने वाला है लेकिन उनकी फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी. फिर भी एरिन रुकी रहीं लेकिन जो व्यक्ति आया वह टैंपोन या पैड्स की बजाय पैंटी लाइनर्स लेकर आया था. पैंटी लाइनर्स बेहद छोटे पैड्स होते हैं जो हैवी ब्लीडिंग नहीं रोक सकते. 

आखिर में जब उन्होंने फिर से टैंपोन की मांग की तो उन्हें कहा गया कि उन्हें टैंपोन के लिए 20 डॉलर देने होंगे. 20 डॉलर भारतीय रुपए के हिसाब से 1,646 रुपए के करीब होते हैं. एरिन पैसे देने के लिए मानी तो वयक्ति ने बताया कि वह कार्ड नहीं लेता. अगर आपके साथ ऐसा ही कुछ हो तो सोचकर देखिए आप क्या करेंगे.

अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: