Skin Care: गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है और सर्दियों का आगाज हो गया है. सर्दियों में सेहत के साथ अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. सर्दी में त्वचा नमी खो देती और रूखी और बेजान सी हो जाती है. इस मौसम में सही स्किन केयर रूटीन फॉलो कर आप अपने स्किन को सही पोषण दे सकती हैं. हम आपके लिए विंटर स्किन केयर (Winter Skin Care) के लिए कुछ जरूरी टिप्स शेयर कर रहे हैं. इस स्किन केयर रूटीन से आपके चेहरे पर बेदाग निखार दिखने लगेगा और स्किन पर नमी रहेगी सो अलग.
Diabetes के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये पत्ते, सही तरह से खाने पर ब्लड शुगर लेवल होता है कंट्रोल
विंटर स्किन केयर रूटीन | Winter Skin Care Routine
फेस वॉशसर्दियों में स्किन बहुत अधिक ड्राई (Dry Skin) होती है इसलिए आपको दिन में सिर्फ एक बार या फिर अधिक से अधिक 2 बार फेस वॉश करना चाहिए.
टोनरफेस वॉश करने के बाद आप टोनर (Toner) जरूर लगाएं. आपको अपनी स्किन के अनुसार ही टोनर चुनना है.
सीरमसीरम स्किन को सही पोषण देने का काम करता है. इससे एजिंग साइन और एक्ने पर कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में आप इन सर्दियों में सीरम का इस्तेमाल जरूर करें.
मॉइश्चराइजरसीरम लगाने के बाद सर्दियों में अपनी स्किन को नरिश करने के लिए मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इससे स्किन सॉफ्ट बनी रहती है.
लिप केयरहोंठों का ध्यान रखना भी जरूरी है क्योंकि इस मौसम में ये खूब फटते हैं. सर्दियों में होठों को ड्राई होने से बचाने के लिए लिप बाम लगाएं. लिप बाम (Lip Balm) लगाने से होंठ मुलायम रहते हैं.
नाइट क्रीमठंड के दिनों में रात को सोने से पहले नाइट क्रीम (Night Cream) लगाएं. इससे आपकी स्किन मुलायम और चमकदार रहेगी. स्किन को नमी भी मिलेगी.
हाथ-पैर पर लगाएं क्रीमचेहरे के साथ ही हाथों और पैरों को भी मुलायम बनाए रखना जरूरी है. इसके लिए आप हैंड और फुट क्रीम का इस्तेमाल करें जो उन्हें सॉफ्टनेस देगी.
मेकअप करें रिमूवरात में मेकअप करके सो जाने से स्किन डैमेज का खतरा रहता है. सर्दियों में स्किन डैमेज और ड्राइनेस से बचने के लिए सोने से पहले मेकअप जरूर उतार लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं