विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए आज ही ऑर्डर करें ये स्टाइलिश Lehenga

अगर आप एलीगेंस के साथ-साथ स्टाइलिश लहंगे की तलाश में हैं, तो आप इन स्टाइलिश डिजाइनर लहंगों से आइडिया ले सकती हैं. इन लहंगों में खास बात ये है कि ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ कैरी करने में बेहद आसान हैं. इन स्टाइलिश लहंगों को आप घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं, जिनकी कीमत आपके बजट में है. 

परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए आज ही ऑर्डर करें ये स्टाइलिश Lehenga
बेस्ट वेडिंग लहंगा कलेक्शन, जो आपकी खूबसूरती पर लगा सकते हैं चार चांद
नई दिल्ली:

लहंगे बेस्ट फेस्टिव अटायर होते हैं. वेडिंग फंक्शन पर ज्यादातर लड़कियां लहंगा पहनना पसंद करती हैं, लेकिन कई बार लहंगा बहुत भारी या गॉडी लुक देता है, जो यंग गर्ल्स की चॉइस नहीं होती. ऐसे में अगर आप एलीगेंस के साथ-साथ स्टाइलिश लहंगे की तलाश में हैं तो आप इन स्टाइलिश डिजाइनर लहंगों से आइडिया ले सकती हैं. इन लहंगों में खास बात ये है कि ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ कैरी करने में बेहद आसान है. तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ बेहद खूबसूरत लहंगा लुक.

h997v118

मिंट ग्रीन लहंगा विद ब्लू दुपट्टा

यह मिंट ग्रीन लहंगा मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ है. इस लहंगे पर बेहद खूबसूरत कढ़ाई की गई है. इसके साथ सिल्वर कलर का गोटा पट्टी बॉर्डर लहंगे की ब्यूटी को एन्हांस कर रहा है. मैचिंग ब्लाउज़ के साथ इस डिजाइनर लहंगे को लाइट ब्लू कलर के ओर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया है. दीवा का कुंदन मांगटीका उनके लुक को परफेक्ट वेडिंग लुक दे रहा है.

40pqi1kg

एफोर्टलेसली एलिगेंट

मस्टर्ड पोल्का डॉट लहंगा स्कर्ट और मिरर वर्क के साथ कढ़ाई वाला नेकलाइन स्ट्रैपी ब्लाउज बेहद गॉर्जियस हैं. टाई एंड डाई मल्टीकलर्ड ओर्गेंजा दुपट्टे को कौड़ी लगाकर सजाया गया है. फ्रेंड की मेहंदी सेरेमनी या संगीत के लिए ये परफेक्ट लहंगा हो सकता है. अपने लुक को कॉम्प्लीमेंटन करने गोल्डन झुमके और गोल्डन बैंगल्स को पेयर किया जा सकता है.

fv7spddg

शाइनिंग ब्राइटर

गोल्डन कलर इन दिनों ट्रेंड में है. यही वजह है कि अब खुद ब्राइड भी गोल्डन कलर का लहंगा अपने वेडिंग के लिए ऑप्ट करने लगी हैं. तो अगर आप ब्यूटीफुल एंड ग्रेसफुल गोल्डन लहंगा डिजाइन कराने की प्लानिंग में हैं तो आप यह गोल्डन लहंगा आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. गोल्डन कढ़ाई से सजाए गए इस ब्लाउज़ को गोल्डन शिमरी स्कर्ट के साथ जोड़ा गया है, जो शिमरी दुपट्टे के साथ कम्प्लीट ऑसम लुक दे रहा है.

6jrhln4g

पॉवर ऑफ फ्लॉवर

इस लुक में सिंपल एंड ब्यूटीफुल रेड एंड व्हाइट फ्लॉवर प्रिंट लहंगा आप कैरी कर सकती हैं. इस रेड एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन फ्लावर प्रिंट क्रॉप टॉप के साथ बेहद खूबसूरत स्कर्ट को डायमंड डैंगलर्स के साथ पेयर किया गया है. अपने इस ग्रेसफुल लहंगे के साथ दीवा का मिनिमल मेकअप उनकी ब्यूटी को अमेजिंग लुक दे रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: