विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

खटमल भगाने में बेहद असरदार हैं ये 5 घरेलू उपाय, ज्यादा नुकसान हो उससे पहले ही आजमा लीजिए ट्रिक्स

Bed Bugs Home Remedies: शरीर पर काटने लगें रोजाना खटमल उससे पहले ही उन्हें भगाने के लिए आजमाकर देख लीजिए कुछ नुस्खे. खटमल नहीं दिखेंगे यहां-वहां घूमते हुए.  

खटमल भगाने में बेहद असरदार हैं ये 5 घरेलू उपाय, ज्यादा नुकसान हो उससे पहले ही आजमा लीजिए ट्रिक्स
Khatmal Home Remedies: इस तरह दूर होंगे खटमल. 

Home Remedies: खटमल ऐसे कीड़े हैं जो काटते हैं तो खून चूसने लगते हैं. ये ज्यादातर लकड़ी के पलंग या कुर्सी-टेबल की दरारों में छिपे होते हैं. इनके काटने पर शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और खुजली होने लगती है. ऐसे में यह अंडे भी देते हैं जिनसे इनकी संख्या दिन दोगुनी और रात चौगुनी तेजी से बढ़ने लगती है. आप वक्त रहते इनसे छुटकारा नहीं पाएंगे तो यह कीड़े (Insects) आपकी नाक में दम कर देंगे. यहां ऐसे कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं जो तेजी से खटमल (Khatmal) का नामोंनिशान मिटाने में मददगार साबित होते हैं. आप भी जान लीजिए किस तरह इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. 


खटमल से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Bed Bugs 

गर्म पानी की धुलाई 


काले निशान, अंडे या खुद खटमल ही आपको नजर आने लगे तो समझ जाइए अब समय आ गया है इनका कुछ करने का. खटमल भगाने के लिए पलंग के गद्दे, चादर और तकिए सभी को गर्म पानी में धोने के लिए डाल दीजिए. गर्म पानी खटमल के लिए जानलेवा साबित होगा और दम घुटकर खटमल मर जाएंगे. 

बेकिंग सोडा 

घर की साफ-सफाई में बेकिंग सोडा का खास स्थान रहता ही है. इसे इस्तेमाल कर आप खटमल से भी निजात पा सकते हैं. इस्तेमाल करने के लिए पलंग या जहां भी आपको खटमल नजर आए वहां बेकिंग सोडा (Baking Soda) छिड़क दीजिए. एक हफ्ते तक बेकिंग सोडा का पाउडर छिड़के रखने के बाद वैक्यूम क्लीनर से सफाई कीजिए, अंदर तक छिपे खटमल मर जाएंगे और आपको फिर ना नजर आएंगे और ना ही काटेंगे. 

हेयर ड्रायर 


अगर छोटे हिस्सों में ही खटमल लगे हों और आपके पास बहुत ज्यादा दिन का समय ना हो या फिर आप चैन की नींद चाहते हैं और तुरंत खटमल (Bed Bugs) भगाना चाहते हैं तो हेयर ड्रायर लेकर खटमल के पनपने वाली जगह पर चला दीजिए, हेयर ड्रायर की गर्माहट खटमल मारने में बेहद कारगर साबित होगी. 

पुदीना के पत्ते 


अपनी अलमारी या पलंग पर जहां भी खटमल हों वहां आप पुदीने के पत्तों को क्रश करके या मसलकर डाल सकते हैं. ये पत्ते नेचुरल तो है हीं साथ ही खटमल को भगाने में कुछ हद कर कारगर हो सकते हैं. 

लैवेंडर 


खटमल भगाने के लिए लैंवेंडर का तेल या पत्तियां खटमल प्रभावित हिस्सों पर डाल दें. हमें लैवेंडर की खुशबू अच्छी लगती है लेकिन खटमल को बिल्कुल भी नहीं. खटमल इस महक से चिढ़कर भाग जाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com