
मोनालिसा अब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की कैटेगिरी में आ चुकी हैं. फिल्म तो वो साइन कर ही चुकी हैं. एक्टिंग और बाकी गुण सीख रही हैं और पैपराजी के सामने पोज भी देने लगे हैं और जब मेकअप करती हैं तो ऐश्वर्या राय की झलक देती हैं. इंटरनेट पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मोना लाल जोड़े में दुल्हन सी सजी नजर आ रही हैं. मोना का मेकअप ऐसा है कि क्या कहने. वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. लाल लहंगा, गले में जड़ाउ हार, काजल और मस्कारा से सजी आंखें मोना कुल मिलाकर में आपको ऐश्वर्या राय की झलक दिख जाएगी. पढ़ने में आपको अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन आप देखेंगे तो खुद हमारी बात से सहमत हो जाएंगे.
मोनालिसा का ये मेकअप वाला लुक सोशल मीडिया यूजर्स को खासा पसंद आ रहा है. हर कोई मोना की तारीफ कर रहा है. वैसे भी मेकअप एक ऐसी चीज है जो हर किसी को सूट नहीं करता और जिसके चेहरे पर सेट बैठ जाए उसके तो क्या ही कहने. अगर आप मोना के ही अलग अलग लुक कम्पेयर करें तो देखेंगे कि वो बिना मेकअप अलग ही दिखती हैं और इस शानदार मेकअप ने मोना की शान में चार चांद लगा दिए हैं.
कौन सी फिल्म में दिखेंगी मोनालिसा ?
मोनालिसा के करियर की बात करें तो डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म 'द डायरीज' के लिए साइन किया है. इसके अलावा मोना को स्क्रीन पर लाने से पहले वो उन्हें पूरी तरह तैयार करने में जुटे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं