विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

मस्कारा लगाने में होती है परेशानी, बेहतरीन लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स!

मस्कारा आंखों को अच्छे डिफाइन करता और खूबसूरती में भी चार चांद लगा देता है.

मस्कारा लगाने में होती है परेशानी, बेहतरीन लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स!
जानें कैसे पलकों पर मस्कारे का करें इस्तेमाल

मस्कारे का इस्तेमाल करते हुए आप आंखों को कई अलग लुक्स के साथ स्टाइलिश बना सकते हैं. बेसिक मेकअप के साथ अगर आप सिर्फ मस्कारे का इस्तेमाल करें तो आप इससे स्टनिंग लुक पा सकती हैं. मस्कारा आंखों को अच्छे डिफाइन करता और खूबसूरती में भी चार चांद लगा देता है. घनी और लंबी आइलैशेज (पलके) सिर्फ एक सपना भर नहीं हैं बल्कि आप इन्हें बेहद आसानी से और कम समय से पा सकते हैं. मस्कारे के सही इस्तेमाल से आप पलकों की बेहतरीन शेप दे सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपको मस्कारे का सहीं इस्तेमाल करना आना चाहिए. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही खास टिप्स लाए हैं जिससे आप परफेक्ट तरीके से मस्कारा लगाना सीख सकते हैं. इससे आपकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी. अगर आपको कहीं जाने के लिए बहुत देर हो रही है तो सिर्फ न्यूड लिप कलर और मस्कारा लगाकर आप फटाफट शानदार लुक के साथ तैयार हो सकती हैं.

अधिकतर महिलाओं के लिए लिप्सटिक और काजल उनकी ब्यूटी किट की सबसे जरूरी चीज होती है. हालांकि महिलाएं मस्कारा को अपनी ब्यूटी किट में जरूरी तौर पर नहीं रखती हैं क्योंकि इसके लगाने के लिए ज्यादा मेहनत करती पड़ती है. इतना ही नहीं मस्कारा बिगड़ने पर पूरा मेकअप खराब हो सकता है. अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में शामिल हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये सिर्फ मस्कारा लगाने की तकनीक पर निर्भर करता है. ऐसे में मस्कारा लगाने के लिए परफेक्शन बहुत जरूरी है.

मस्कारा लगाते वक्त याद रखें ये जरूरी टिप्स

इससे पहले की पूरे प्रक्रिया पर बात की जाए, बेसिक स्टेप्स से शुरू करते हैं:

1. ध्यान से करें चुनाव

मस्कारा खरीदने से पहले अच्छे से प्रोडक्ट का चुनाव करें. कोई भी फैसला लेने से पहले मस्कारा का काम जान लें. मस्कारा में आईलैशेज के हिसाब से अलग अलग फीचर होते हैं. छोटी पलकों के लिए ऑयल वाला मस्कारा चुनें, वहीं अगर आपकी पलके हल्की हैं तो इसके लिए वॉल्यूम मस्कारे का चुनाव ही करें जिससे ही ये आपकी पलकों को हैवी लुक दे.

आप वाटर प्रूफ और नॉर्मल मस्कारा में भी अपने अनुसार चुनाव कर सकती हैं. हर रोज वाटर प्रूफ मस्कारे के इस्तेमाल से आपकी आईलैशेज पर बुरा असर पड़ सकता है. साथ ही इसमें स्मज भी नहीं होता और ये बहुत लंबे समय तक टिकता भी नहीं पाता है. बिना मेकअप रिमूवर से इसे हटाने में भी काफी मुश्किल होती है. इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपकी आईलैशेज कमजोर औऱ रूखी भी पड़ जाती है. अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है और फैलने का डर रहता है और ऐसे में आप वॉटर प्रूफ मस्कारा का चुनाव कर सकती हैं.

स्टाइलिंग टूल्स के बिना घर पर ही पाएं कर्ल हेयर, अपनाएं ये 5 टिप्स

1htl4arg

मस्कारा आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेस्ट है!

2. आई कर्लर

अगर आप परफेक्ट फिनिश चाहती हैं तो मस्कारे के साथ आई कर्लर जरुर खरीदें. आई कर्लर आईलैशेज में एक्सट्रा शेप और टच देता है. ये आपकी पलकों को ऊपर की तरफ मोड़कर उन्हें राउंड शेप देता है जिससे वे और ज्यादा लंबी दिखती हैं. हमेशा सॉफ्ट रबर पैड वाला आईलैश कर्लर ही खरीदें जिससे की ये आपकी लैशेज पर बुरा असर न डाले.

3. कलर का चुनाव

मस्कारे में काफी कलर आपको मिल जाएंगे. हालांकि ज्यादातर लोग ब्लैक या ब्राउन कलर का ही मस्कारा खरीदते हैं. लेकिन कलर्स के साथ भी आप एक्सपेरिमेंट करें और ये बहुत शानदार साबित होगा. अलग अलग समारोह और थीम के हिसाब से अलग अलग कलर के मस्कारे के साथ एक्सपेरिमेंट करें. इससे आप बोल्ड टच से लेकर शर्मिली अदाएं भी पा सकती हैं. हर कलर आपको लुक को अलग ही अंदाज में डिफआइन करने में मदद करेगा. 

जानिए कैसे लगाएं मस्कारा

यहां कुछ स्टेप्स में जानिए कैसे लगाएं परफेक्ट मस्कारा

स्टेप 1: मस्कारा लगाने से पहले आप अपना पूरा आई मेकअप कर लें. इसके साथ ही ध्यान रखें की इसके लिए न्यूट्रल आई शैड पैलेट का इस्तेमाल करें.

स्टेप 2: आई कर्लर का इस्तेमाल लैशेज को कर्ल करने के लिए करें. कर्लक को अपनी पलकों पर रखें और राउंड डायरेक्शन में घुमाएं. 10 से 15 मिनट ऐसा करें. अगर आप ड्रामैटिक लुक चाहती हैं तो लंबी आईलैशेज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

स्टेप 3: सही शेड का मस्कारा घर लाने के बाद उसे खोलते वक्त गोल घुमाकर खोलें न कि ऊपर करके खींचें. इससे ट्यूब में हवा भर जाते हैं और मस्कारा जल्दी सूख जाता है. एक्ट्रा मस्कारा साफ कर दें. इससे आपकी आईलैशेज को शानदार लुक मिलेगी.

Hair care: लंबे बालों के लिए अपनाएं ये होम रेमेडीज और 9 टिप्स

ecn8g6d8

मस्कारे का ध्यान से करें इस्तेमाल

स्टेप 4: अपनी आंखे हल्की सी ऊपर करें जिससे की आप शीशे में साफ देख सकेंगी. इसके बाद मस्कारे के ब्रश को अपनी आंखों के पास लाएं अगर आपकी आंख कांप रही है तो मुंह खोले और फिर उसे अप्लाई करें. मुंह खोलने से आंखों में होने वाली कंपन कम हो जाती है.

स्टेप 5: अब मस्कारा लगाएं, पलकों की जड़ों में मस्कारा ब्रश रखें और उसे घुमाएं. ऐसा एक ही स्ट्रोक में करें नहीं को मस्कारा फैल सकता है.

स्टेप 6: ज्यादा शानदार आई लुक के लिए मस्कारे के सूखने का इंतजार करें. 15 से 30 सेकेंड में सूखने के बाद एक बार फिर से कर्लर की मदद से आईलैश दोबारा कर्ल करें.

स्टेप 7: मोटी और लंबी आईलैश पाने के लिए मस्कारे का दूसरा कोट करें. ब्रश को आगे पीछे करें जिससे की मस्कारा जमा न हो और अच्छे से फैले. किसी भी हिस्से को बिना मस्कारा लगे न रहने दें.

स्टेप 8: नीचे की पलक पर मस्कारा लगाने के लिए आंख के नीचे मेकअप स्पंज रखें इससे मस्कारा स्किन पर नहीं फैलेगा. आंखे खोलकर मस्कारा लगाना शुरू करें. इसके लिए जड़ों से लेकर टिप तक अप्लाई करें. अंत में ब्रश की टिप से फ्री टच दे दें.

ध्यान रखें की हर बार आईलैश को साफ करने के लिए साफ ब्रश या टिशू का इस्तेमाल करें. पलक के अंदर और बाहर दोनो तरफ मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगाते वक्त कोई भी गलती हो तो इसे साफ करने के हमेशा अपने पास गिली कॉटन जरूर रखें. आईलैशेज को भारी दिखाने के लिए मस्कारा लगाने से उनपर बेबी पॉउडर लगाएं और फिर मस्कारे का कोड लगाएं. इन स्टेप्स की मदद से आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com