विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2018

हर तीसरा भारतीय Thyroid से पीड़ित, जानें इसके लक्षणों और बचने के तरीकों के बारे में

थायरॉइड विकार दो प्रकार के होते हैं- हाइपरथायरायडिज्म जो एट्रियल फिब्रिलेशन, ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर का कारण बन सकता है.

हर तीसरा भारतीय Thyroid से पीड़ित, जानें इसके लक्षणों और बचने के तरीकों के बारे में
महिलाओं में थायराइड विकार 10 गुना ज्यादा
नई दिल्ली:

भारत का हर तीसरा इंसान थायराइड से पीड़िता है,जो अक्सर वजन बढ़ाने और हार्मोनल चेंजेज का कारण बनता है. खासकर पुरुषों की तुलना में महिलायों में थायरायड का खतरा दस गुना ज्यादा होता है. इसका मुख्य कारण है महिलाओं में ऑटोम्यून्यून की समस्या ज्यादा होना.

हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल ने बताया कि थायराइड हार्मोन अंगों के सामान्य कामकाज के लिए आवश्यक होते हैं. इनमें किसी भी तरह के असंतुलन से विकार पैदा होते हैं. 

हर दूसरी वर्किंग वुमन को है UTI रोग, कर सकता है किडनी खराब

उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से थायरॉइड विकार दो प्रकार के होते हैं- हाइपरथायरायडिज्म जो एट्रियल फिब्रिलेशन, ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर का कारण बन सकता है, और हाइपोथायरायडिज्म जो मायक्सेडेमा कोमा और मृत्यु का कारण बन सकता है. थायरॉइड समस्याओं का सबसे आम कारण ऑटोम्यून्यून थायराइड रोग (एआईटीडी) है. यह एक जेनेटिक स्थिति है, जिसमें इम्यूनिटी प्रणाली एंटीबॉडी उत्पन्न करती है, जो या तो थायराइड ग्रंथियों को अधिक हार्मोन बनाने के लिए उत्तेजित करती है. 

सोनाली बेंद्रे को हुआ मेटास्टेसिस कैंसर, जानिए इस बीमारी के बारे में सबकुछ

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हाइपरथायरायडिज्म के लक्षणों में वजन घटना, गर्मी न झेल पाना, ठीक से नींद न आना, प्यास लगना, अत्यधिक पसीना आना, हाथ कांपना, लगातार मल त्याग की इच्छा करना, दिल तेजी से धड़कना, कमजोरी, चिंता, और अनिद्रा शामिल हैं. हाइपोथायरायडिज्म में सुस्ती, थकान, कब्ज, धीमी हृदय गति, ठंड, सूखी त्वचा, बालों में रूखापन, अनियमित मासिकचक्र और इन्फर्टिलिटी के लक्षण दिखाई देते हैं. 

Menopause के बाद महिलाएं बन जाती हैं इस गंभीर बीमारी का श‍िकार

उन्होंने आगे बताया, "सीटी स्कैन या अल्ट्रासाउंड से गर्दन के निचले हिस्से में सूजन के साथ मौजूद थायराइड नोड्यूल का पता लग सकता है. बढ़ती हुई गर्दन से थायराइड कैंसर का पता चलता है, साथ ही निगलने में कठिनाई के साथ आवाज में बदलाव हो सकता है."

कैंसर से खुद को बचाने के लिए रखें इन खास बातों का ध्यान

थायराइड से बचने के खास टिप्स-

1. स्वस्थ वजन बनाए रखने के लिए फाइबर से समृद्ध और कम वसा वाला आहार लें.

2. कुछ न कुछ शारीरिक गतिविधि करते रहने के लिए खुद को प्रेरित करें.

3. तनाव से थायराइड विकारों को बढ़ने का मौका मिलता है, इसलिए तनाव के स्तर को कम करने के लिए कुछ प्रयास करिए. योग, ध्यान, नृत्य आदि से मदद मिल सकती है.

4. यदि कैंसर का जोखिम है, तो कुछ-कुछ वर्षों में नोड्यूल का पता करने के लिए अपनी जीपी और टीएसएच स्तरों का परीक्षण करवाएं.

बालों को मज़बूत और शाइनी बनाते हैं ये 5 योग आसन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com