विज्ञापन

किस मसाले का पानी पीने पर थायराइड, डायबिटीज, ब्लोटिंग और बढ़ते वजन की दिक्कत होगी कम, न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए यहां

Morning Detox Water: सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करने में रसोई के कई मसाले बेहद कारगर साबित होते हैं. यहां जानिए किन मसालों का पानी सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. 

किस मसाले का पानी पीने पर थायराइड, डायबिटीज, ब्लोटिंग और बढ़ते वजन की दिक्कत होगी कम, न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए यहां
Detox Drinks At Home: यहां बताए डिटॉक्स ड्रिंक्स बेहद आसानी से बनाए जा सकते हैं. 

Healthy Drinks: स्वास्थ्य संबंधी ऐसी कई दिक्कतें हैं जिन्हें दूर करने में खानपान की विशेष भूमिका होती है. अगर खानपान अच्छा होगा तो इन दिक्कतों से भी छुटकारा मिल जाएगा, वहीं अगर डाइट में अच्छी चीजें शामिल ना की जाएं तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ने लगती हैं. अगर आप भी अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए सुबह की शुरुआत कुछ हेल्दी पीकर करना चाहते हैं तो न्यूट्रिशनिस्ट के बताए मसाले वाला पानी बनाकर पी सकते हैं. घर के ही कुछ मसाले थायराइड, ब्लोटिंग, डायबिटीज (Diabetes), हाई कॉलेस्ट्रोल और बढ़ते वजन जैसी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में कारगर होते हैं. ऐसे में ये डिटॉक्स वॉटर शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे देते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट सोनल मकडिया ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुबह की शुरुआत के लिए सही डिटॉक्स वॉटर (Detox Water) या कहें मसाले का पानी बनाने का तरीका बताया है. 

फटी एड़ियों से परेशान हैं तो सरसों के तेल में इस एक चीज को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू, भरने लगेंगे Cracked Heels

किस परेशानी में पिएं कौनसे मसाले का पानी 

थायराइड के लिए - न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि जिन लोगों को हाइपर थायराइड से जुड़ी दिक्कतें हैं वे दिन की शुरुआत तुलसी का पानी पीकर कर सकते हैं. तुलसी का पानी (Tulsi Water) मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने का काम करता है. इससे हाइपरथायराइड फंक्शन बेहतर होने में मदद मिल सकती है. हालांकि, हाइपोथाइरिज्म की दिक्कत में तुलसी पानी का सेवन ना करें इससे थाइरॉक्सिन लेवल्स कम हो सकते हैं. 

डायबिटीज में - डायबिटीज (Diabetes) की दिक्कत में मेथी दाने का पानी पिया जा सकता है. पीले मेथी के दाने ब्लड शुगर रेग्यूलेट करने में मददगार होते हैं. 

ब्लोटिंग और एसिडिटी - जीरा वॉटर पीने पर ब्लोटिंग और एसिडिटी जैसी दिक्कतों से राहत मिलती है. जीरा वॉटर पेट के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और पाचन बेहतर करने में असरदार है. 

लॉ हीमोग्लोबिन - जिन लोगों का हीमोग्लोबिन लेवल कम है वे किशमिश के पानी से दिन की शुरुआत कर सकते हैं. किशमिश का पानी (Raisin Water) आयरन से भरपूर होता है और हीमोग्लोबिन को बूस्ट करता है. 

हाई कॉलेस्ट्रोल में - अगर आप हाई कॉलेस्ट्रोल की दिक्कत से परेशान हैं तो धनिया का पानी पी सकते हैं. धनिया का पानी (Coriander Water) कॉलेस्ट्रोल लेवल्स कम करने में असरदार होता है. 

वजन घटाने के लिए - दिन की शुरुआत दालचीनी के पानी से की जाए तो वजन कम (Weight Loss) होने में मदद मिलती है. दालचीनी का पानी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और फैट बर्निंग गुणों से भरपूर होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: